Ishant Sharma के करियर पर गिर सकती है गाज, रणजी ट्रॉफी से मिल रहे हैं संकेत

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Test career uncertain Ishant Sharma ‘unreachable’ for Ranji

टीम इंडिया के अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा (Ishant Sharma) को लेकर इन बीते कुछ समय से टेस्ट क्रिकेट में अपनी गेंदबाजी की धार नहीं दिखा पा रहे हैं जिसके लिए वो जाने जाते हैं. ऐसे में उनके रणजी ट्रॉफी में खेलने की संभावनाएं जताई जा रही थीं. इससे पहले ऋद्धिमान साहा ने अपना नाम इस टूर्नामेंट से वापस लिया था. वहीं लंबे वक्त से खराब फॉर्म से जूझ रहे चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे के लिए भी मुश्किलें लगातार बढ़ती हुई नजर आ रही है. वहीं इशांत शर्मा (Ishant Sharma) के इस टूर्नामेंट से नाम वापस लेने के कयास लगाए जा रहे हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या भारतीय टेस्ट का बदलाव का दौर शुरु हो गया है?

रणजी ट्रॉफी के लिए तेज गेंदबाज की उपलब्धता मुश्किल!

Ishant Sharma Ranji Update

ऋद्धिमान साहा ने जहां स्पष्ट कर दिया है कि वो रणजी ट्रॉफी के लिए उपलब्ध नहीं है. इसके साथ ही इस तरह की भी खबरें हैं कि दिल्ली के चयनकर्ताओं का दिग्गज तेज गेंदबाज से कोई संपर्क नहीं है. ऐसे में लगभग साफ है कि वह आगामी श्रीलंका श्रृंखला में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होंगे. इसके साथ ही रणजी ट्रॉफी खेल रहे पुजारा और रहाणे को भी बड़ी पारी खेलनी होगी. क्योंकि दोनों काफी लंबे समय से लय हासिल नहीं कर सके हैं.

दिल्ली के 33 साल के इशांत शर्मा (Ishant Sharma) मौजूदा भारतीय टेस्ट टीम में सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं. उन्होंने अब तक भारत के लिए 105 टेस्ट मैच खेले हैं और 311 विकेट झटके हैं. लेकिन, इंग्लैंड दौरे के बाद से वह लय में नजर नहीं आ रहे हैं. बुद्धवार को दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) की चयन समिति ने रणजी टीम चुनने के लिए मीटिंग की और चयनकर्ताओं के साथ-साथ पदाधिकारियों ने तेज गेंदबाज से संपर्क करने का भी प्रयास किया था. लेकिन, शाम तक उनकी उपलब्धता की पुष्टि नहीं हो सकी.

रणजी के लिए टीम चयन की मीटिंग में नहीं पहुंचे दिग्गज तेज गेंदबाज

ranji trophy

डीडीसीए के एक अनुभवी चयनकर्ता ने इस बारे में बात करते हुए कहा,

‘‘यदि वह खेलना चाहते हैं तो उन्हें टीम में शामिल करेंगे क्योंकि वह दिल्ली के दिग्गज हैं. लेकिन, मुझे नहीं पता कि उसके साथ क्या हुआ है. बीते एक हफ्ते से उससे संपर्क नहीं हो पा रहा है. वह रणजी टीम के नेट सत्र के लिए नहीं आए हैं. हमें नहीं पता कि उनके दिमाग में क्या है.’’

वहीं बीसीसीआई के एक सूत्र से जब इस बारे में ये सवाल किया गया तो उन्होंने कहा,

‘‘साहा की तरह इशांत शर्मा (Ishant Sharma) को भी लग रहा था कि उनका अंतरराष्ट्रीय करियर अभी खत्म हो सकता है. जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज अब शीर्ष गेंदबाजों में क्रमश: पहले, दूसरे और तीसरे पायदान पर हैं. इसके बाद शार्दुल ठाकुर आते हैं जो एक ऑलराउंडर हैं और उमेश यादव 5वीं पसंद के गेंदबाज हैं.’’

श्रीलंका के खिलाफ दिग्गज गेंदबाज को जगह मिलना मुश्किल

Ishant Sharma

दरअसल वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जा रही घरेलू सीरीज खत्म होने के बाद टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ भारत में ही 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. इस श्रृंखला में टीम इंडिया की ओर से दो तेज गेंदबाज शमी और बुमराह होंगे का शामिल होना तय है और तीसरे गेंदबाज के तौर पर टीम में सिराज को जगह मिलेगी. ऐसे में इशांत शर्मा (Ishant Sharma) जैसे दिग्गज गेंदबाज को ड्रेसिंग रूम में बैठाने का कोई मतलब नहीं है. इनकी जगह आवेश खान जैसे खिलाड़ियों की टीम के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करने का मौका मिल सकता है.

ajinkya rahane cheteshwar pujara ishant sharma