श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया के लिए अचानक आई बुरी खबर, ओपनर समेत इन 3 खिलाड़ियों ने एक साथ संन्यास लेने का किया फैसला

Published - 27 Jul 2024, 10:21 AM

श्रीलंका दौरे पर Team India के लिए अचानक आई बुरी खबर, ओपनर समेत इन 3 खिलाड़ियों ने एक साथ संन्यास ले...

Team India: भारतीय टीम इन दिनों श्रीलंका दौरे पर है, जहां पर 3 मैच की टी-20 सीरीज़ के अलावा 3 मैच की वनडे सीरीज भी खेली जाएगी. टी-20 सीरीज़ का आगाज़ 27 जुलाई से होने वाला है, जबकि वनडे सीरीज़ 2 अगस्त से खेली जाएगी. श्रीलंका दौरे के लिए युवा खिलाड़ियों के अलावा सीनियर खिलाड़ियों को भी टीम में जगह दी गई है. माना जा रहा है कि इस दौरे के लिए नहीं चुने गए 3 खिलाड़ी अचानक संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. इन खिलाड़ियों में एक बल्लेबाज़ के अलावा 2 गेंदबाज़ का नाम शामिल है.

शिखर धवन

  • शिखर धवन इन दिनों भारतीय टीम से दूर हैं. फिलहाल उनका वापसी का रास्ता दूर-दूर तक नज़र नहीं आता. आईपीएल 2024 में भी धवन ने पंजाब के लिए खेला था.
  • हालांकि वो बीच सीज़न चोटिल होकर सीज़न से बाहर हो गए थे. धवन आईपीएल 2023 में भी इंजरी की वजह से पूरे सीज़न उपलब्ध नहीं रहे थे.
  • युवा खिलाड़ियों को इन दिनों भारतीय टीम में अधिक मौका भी मिल रहा है. ऐसे में धवन की वापसी दूर-दूर तक नज़र नहीं आती है.
  • उनकी गैरमौजूदगी में शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल ने अपनी जगह को लगभग पक्का कर लिया है. ऐसे में भारत और श्रीलंका दौरे पर धवन टीम इंडिया (Team India) से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.

भुवनेश्वर कुमार

  • घरेलू टूर्नमेंट में भुवनेश्वर कुमार ने कमाल का प्रदर्शन किया. इसके बाद उन्होंने आईपीएल 2024 में भी सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से कमाल की गेंदबाज़ी की थी.
  • इसके बावजूद चयनकर्ता उनके उपर भरोसा नहीं जता रहे हैं. वजह साफ है मैनेजमेंट युवा खिलाड़ियों पर अधिक भरोसा जताना चाहता है. भुवी ने भारत के लिए अपना आखिरी मुकाबला साल 2022 में खेला था.
  • इसके बाद वो भारतीय टीम में नज़र नहीं आए. भुवी ने आईपीएल 2024 में खेले गए 16 मैच में 48.45 की औसत और 9.35 की इकोनॉमी रेट के साथ 11 विकेट अपने नाम किया था.
  • इसके बाद भी भुवी को भारतीय टीम से नज़रअंदाज़ किया जा रहा है. ऐसे में वो भारत और श्रीलंका सीरीज़ के बीच संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.
  • भुवी ने टीम इंडिया (Team India) के लिए 21 टेस्ट मैच में 63 विकेट, जबकि 121 वनडे मुकाबले में 141 विकेट अपने नाम किए हैं. वहीं 87 टी-20 मैच में उन्होंने 90 बल्लेबाज़ों को अपना निशाना बनाया है.

ईशांत शर्मा

  • लिस्ट में अगला नाम ईशांत शर्मा का आता है. भारत के लिए 100 से अधिक टेस्ट मैच खेलने वाले ईशांत को भी इन दिनों टीम इंडिया (Team India) से नज़रअंदाज़ किया जा रहा है.
  • लगातार जसप्रीत बुमराह के अलावा अन्य युवा गेंदबाज़ भी भारत के लिए शानदार गेंदबाज़ी कर रहे हैं. ऐसे में ईशांत की वापसी भारतीय टीम में नहीं हो पा रही है.
  • हालांकि ईशांत घरेलू टूर्नामेंट में भी हिस्सा लेकर अपनी वापसी को संभव बनाने का हर मुमकिन प्रयास कर रहे हैं. लेकिन बावजूद इसके उन्हें टीम में मौका नहीं मिल रहा है. उन्होंने भारत के लिए आखिरी मुकाबला साल 2021 में खेला था.

ये भी पढ़ें: जब तक सूर्यकुमार यादव टी20 कप्तान बने रहेंगे, तब तक यह भारतीय खिलाड़ी कभी टीम इंडिया में वापसी नहीं कर पाएगा

Tagged:

ishant sharma team india shikhar dhawan Buvneshwar Kumar
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.