'बात करने के बाद ही उसने ये...', Virat Kohli के टेस्ट संन्यास पर अब दोस्त इशांत शर्मा ने तोड़ी चुप्पी, किया हैरतअंगेज खुलासा

Published - 18 May 2025, 11:03 AM | Updated - 18 May 2025, 11:05 AM

Ishant Sharma Said Virat Kohli Could Ve Easily Played Till The 40

भारतीय टीम के धुरंधुर खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) ने हाल ही में टेस्ट फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है। किंग कोहली की फिटनेस को देखते हुए तमाम दिग्गजों का मानना है कि वो अभी और कुछ साल आसानी से क्रिकेट खेल सकते थे। इस सब के बीच अब टीम इंडिया के उनके साथी खिलाड़ी इशांत शर्मा ने भी उनकी रिटायरमेंट पर चुप्पी तोड़ी है। इशांत शर्मा ने चौंकाने वाला बयान दे डाला है। साथ ही उन्होंने विराट और उनकी दोस्ती के बारे में भी बात की है।

Virat Kohli के संन्यास पर क्या बोले इशांत शर्मा

Ishant Sharma Said Virat Kohli Could Ve Easily Played Till The 40 1

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) अब टीम इंडिया के लिए सिर्फ वनडे फॉर्मेट में ही नजर आने वाले है। वो टी-20 के साथ ही टेस्ट को भी अलविदा कह चुके हैं। लेकिन उनके साथी खिलाड़ी ईशांत शर्मा का मानना है कि वो अभी दो से तीन साल आसानी से क्रिकेट खेल सकते थे। इशांत शर्मा ने कहा कि 'विराट कोहली 40 तक क्रिकेट खेल सकते हैं। लेकिन उन्होंने इस बारे में किसी न किसी से बात जरुर की होगी। उनका पता है कि वो क्या कर रहे हैं'।

Virat Kohli संग दोस्ती को लेकर क्या बोले इशांत शर्मा

विराट कोहली के साथ दोस्त को लेकर इशांत शर्मा ने कहा कि उनमें कोई घमंड नहीं है,वो दोनों खिलाड़ी अंडर-19 से साथ है, साथ खाना खाते, साथ पैसे गिनते थे। इशांत शर्मा ने कहा कि 'मुझे लगता है कि विराट कोहली स्टार बाहर के लोगों के लिए हैं। मैं उन्हें उस तरह नहीं देख सकता क्योंकि हम अंडर-17 में खेले हैं। वो मेरा बचपन का दोस्त है। जब हम अंडर-19 में थे तो हम गिनते थे कि हमारे पास कितना पैसा है। हम खाना खाते थे। जब हम अंडर-19 में जाते थे तो हम अपना यात्रा भत्ता बचाकर अपने साथ ले जाते थे। इसलिए विराट कोहली हर किसी के लिए अलग हैं। वो मेरे लिए अलग हैं।'

इशांत शर्मा ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा कि 'जरा सोचिए, आपका भाई इतनी ऊंचाइयों पर पहुंच गया है। हर कोई सोच रहा है कि वह महान है। लेकिन आप देखेंगे कि आखिरकार वह एक इंसान है। आपने उसके साथ बहुत समय बिताया है। आप उसे अंदर और बाहर से जानते हैं। आप जानते हैं कि वह कहां से आया है, वह कैसा है और कैसा नहीं है।'

इशांत ने कहा 'हम क्रिकेट के बारे में बात नहीं करते'

विराट कोहली (Virat Kohli) और इशांत शर्मा की टीम हाल ही में आमने-सामने थी। जहां पर दोनों खिलाड़ियों के गले मिलने की तस्वीर काफी वायरल हुई थी। जिसपर इशांत ने बताया कि विराट और उनके बीच क्रिकेट को लेकर कोई बात नहीं होती है। इशांत शर्मा ने कहा कि 'जब हम मिलते हैं तो हम कभी इस बारे में बात नहीं करते कि हमने इतने सारे टेस्ट मैच कैसे खेले। हम कभी इस बारे में बात नहीं करते। हम मजेदार चुटकुलों के बारे में बात करते हैं। यह हो रहा है, वो हो रहा है, इसे देखो, उसे देखो। मजाकिया चुटकुले।'

देखें वीडियो-

ये भी पढ़ें- मैद रद्द होने के बाद विराट कोहली को लेकर आई मीम्म की बाढ़

Tagged:

Virat Kohli ishant sharma team india bcci IPL 2025 indian cricket team
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.