'मेरे लिए स्टार नहीं है वो...' विराट कोहली पर इशांत शर्मा ने दिया चौंका देने वाला बयान, फैंस नहीं कर पाएंगे यकीन
Published - 17 May 2025, 10:22 PM

Table of Contents
विराट कोहली (Virat Kohli) और ईशांत शर्मा की जोड़ी शोले के जय-वीरू से कम नहीं है। इन दोनों भारतीय खिलाड़ियों के बीच के रिश्ते से क्रिकेट फैंस भी भली-भांति वाकिफ है। दोनों दिग्गजों ने अंडर-17 से लेकर टीम इंडिया तक का सफर एक साथ तय किया है। वहीं, भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है। एक दौरान उन्होंने कहा कि किंग कोहली की सार्वजनिक ‘सुपर स्टार’ की छवि उस शख्स बिल्कुल अलग है जिसे वह बचपन से जानते हैं।
Virat Kohli को लेकर इशांत शर्मा ने दिया बड़ा बयान

भारत के लिए 105 टेस्ट मैच में 434 विकेट झटकने वाले धाकड़ तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने ‘स्टार स्पोर्ट्स प्रेस रूम’ में बात करते हुए विराट कोहली के साथ बिताए गए बचपन के दिनों को याद किया और कहा कि वह लोगों के लिए स्टार खिलाड़ी होंगे, लेकिन वह उन्हें उस तरह नहीं देखते हैं। उन्होंने बताया कि,
“मुझे लगता है कि विराट कोहली (स्टार) बाहर के लोगों के लिए हैं। मैं उन्हें उस तरह नहीं देख सकता क्योंकि हम अंडर-17 में खेले हैं। वह मेरा बचपन का दोस्त है।”
Virat Kohli के साथ नहीं बदले रिश्ते
इशांत शर्मा ने बताया कि विराट कोहली को स्टार्डम मिलने के बावजूद उनका रिश्ता भाई जैसा बना रहा। उन्होंने कहा कि,
"जरा सोचिए, आपका भाई इतनी ऊंचाइयों पर पहुंच गया है। हर कोई सोच रहा है कि वह महान है। लेकिन आप देखेंगे कि आखिरकार वह एक इंसान है। आपने उसके साथ बहुत समय बिताया है। आप उसे अंदर और बाहर से जानते हैं। आप जानते हैं कि वह कहां से आया है, वह कैसा है और कैसा नहीं है।"
“वह मेरे लिए चीकू ही रहेगा”
इशांत शर्मा ने बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि विराट कोहली (Virat Kohli) उनके लिए हमेशा चीकू ही रहेंगे। उन्होंने कहा,
"जब हम मिलते हैं तो हम कभी इस बारे में बात नहीं करते कि हमने इतने सारे टेस्ट मैच कैसे खेले। हम कभी इस बारे में बात नहीं करते। हम मजेदार चुटकुलों के बारे में बात करते हैं। यह हो रहा है, वह हो रहा है, इसे देखो, उसे देखो। मजाकिया चुटकुले। मुझे कभी नहीं लगा कि वह विराट कोहली है। हमारे लिए वह 'चीकू' (कोहली का उपनाम) है।”
इशांत शर्मा के डेब्यू पर Virat Kohli का था ऐसा रिएक्शन
इशांत शर्मा ने विराट कोहली (Virat Kohli) से एक साल पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था। तेज गेंदबाज का जब पहली बार भारतीय टीम में चयन हुआ था तो वह किंग कोहली के साथ ही थे। इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि,
"हमने हमेशा उसे ऐसे ही देखा है। उसने मुझे भी ऐसे ही देखा है। हम साथ सोते और एक कमरा साझा करते। जब टीम इंडिया में मेरा नाम आया, तो हम साथ-साथ बैड पर लेटे हुए थे. उसने मुझे किक मारते हुए कहा कि मेरा नाम टीम में आया है. क्या तुम वास्तव में भारत के लिए खेलोगे. मैंने कहा कि भाई मुझे सोने दो."
यह भी पढ़ें: विराट कोहली के संन्यास पर मोहम्मद कैफ ने किया बड़ा खुलासा
यह भी पढ़ें: विराट कोहली के फेवरेट खिलाड़ी ने रोहित शर्मा को इस मामले में बताया बेहतर
Tagged:
Virat Kohli ishant sharma team india