महीनों कमरे में बंद होकर रोता रहा यह सीनियर खिलाड़ी, गर्लफ्रेंड भी नहीं आई काम, फिर शिखर-धोनी ने किया यह काम

author-image
Mohit Kumar
New Update
महीनों कमरे में बंद होकर रोता रहा यह सीनियर खिलाड़ी, गर्लफ्रेंड भी नहीं आई काम, फिर शिखर-धोनी ने किया यह काम

हर एक क्रिकेटर के जीवन में एक ऐसा पल जरूर आता है जब वह अपनी काबिलियत को परिणामों में बदलने में कामयाब नहीं हो पाता है। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली इसका सबसे हालिया उदाहरण है कि किस प्रकार बुरा समय खिलाड़ी को चारों ओर से जकड़ कर बर्बाद करने की फिराक में रहता है। लेकिन बड़ा खिलाड़ी वही है जो इस बुरे दौर में भी दृढ़ निश्चय रख हालातों से लड़ता हुआ खुद को साबित करता है। कुछ ऐसा ही भारत के एक तेज गेंदबाज के साथ भी हुआ था, जब वह महीनों तक कमरे में खुद को बंद कर रोया करते थे।

इस क्रिकेटर ने खुद को कमरे में किया बंद

IND vs NZ: Injury to Team India fast bowler Ishant Sharma if fielding; Bandage to the finger ..! | IND vs NZ Ishant Sharma injury india vs new zealand 1st test day

दरअसल, हम टेस्ट फॉर्मेट में भारत के सबसे सफलतम गेंदबाजों में से एक इशांत शर्मा (Ishant Sharma) की बात कर रहे हैं। हाल ही में इशांत ने अपने करियर के बुरे दौर को याद कर अपनी दर्द भरी आप बीती का खुलासा किया है। साल 2013 में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेल रही थी। इस सीरीज में 1 ओवर में पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का काल कहे जाने वाले इशांत के लिमिटेड ओवर फॉर्मेट करियर की दशा और दिशा बदल कर रख दी। जिसके सदमे से वह आज भी उभर नहीं पाए हैं, इसीलिए वह इस लम्हे को अपनी बुरी यादों में सबसे अव्वल नंबर पर रखते हैं।

इस वजह से टूट गए थे Ishant Sharma

Ishant Sharma, 4,6,6,6,2,6.. గర్ల్‌ఫ్రెండ్‌కి ఫోన్ చేసి వెక్కివెక్కి ఏడ్చిన భారత ఫాస్ట్ బౌలర్ - ind vs aus: fast bowler ishant sharma recalls conceding 30 runs to james faulkner - Samayam Telugu

हुआ कुछ यूं था कि उस मुकाबले में हरफनमौला खिलाड़ी जेम्स फॉकनर (James Faulkner) ने इशांत शर्मा (Ishant Sharma) के एक ओवर में 30 रन जड़ दिए थे। इस दौरान भारतीय गेंदबाज को 4 छक्के और 1 चौका पड़ा। इस ओवर से पहले ऑस्ट्रेलिया को 3 ओवर में 44 रनों की दरकार थी जिसे हासिल करने के लिए उनके पास 4 विकेट भी शेष थे।

शर्मा के एक ओवर में भारत को जीत से सीधा हार की दहलीज पर खड़ा कर दिया था। अंत में ऑस्ट्रेलिया ने 3 गेंद शेष रहते ही जीत हासिल कर ली, इशांत ने यह घटना याद करते हुए क्रिकबज को दिए गए इंटरव्यू में बताया कि इस घटना के बाद उन्होंने खुद को कमरे में बंद कर लिया था और रोते रहते थे। इसी दौरान उनके पास महेंद्र सिंह धोनी और शिखर धवन भी आए थे। शर्मा ने कहा,

"मेरा सबसे खराब दौर साल 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली में था। उस मुकाबले में टीम इंडिया की हार की वजह मैं था, मैं उस समय पत्नी को डेट कर रहा था। इसके बारे में मैंने उससे बात की, मैं लगभग एक महीने तक रोता रहा। मैं उसे हरेक दिन कॉल करता और रोता रहता।"

ऐसा रहा Ishant Sharma का करियर

Don't care whether I'm wanted or unwanted

बात की जाए ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) के करियर की तो वे भारत की ओर से 100 टेस्ट खेलने वाले दूसरे तेज गेंदबाज हैं। पहला नंबर महान कपिल देव का है, ओवर ऑल भारतीय गेंदबाजों का 100 टेस्ट खेलने में चौथा नंबर है। उनसे पहले कपिल देव, अनिल कुंबले और हरभजन सिंह 100 टेस्ट मैच खेल चुके हैं।

ईशांत ने अपने करियर में 105 टेस्ट मैचों में 311 विकेट, 80 वनडे में 115 विकेट और 14 टी 20 में 8 विकेट लिए हैं।  ईशांत शर्मा से ज्यादा विकेट मौजूदा टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों में किसी के पास नहीं है बावजूद इसके टी 20 और वनडे के बाद उनके लिए टेस्ट के दरवाजे भी बंद कर दिए।

यह भी पढ़ेंफाइनल में रोमांच की हदें हुई पार, 1 ओवर में गिर गए 5 विकेट, 2 रन बनाने को तरसी टीम, वायरल हुआ VIDEO

shikhar dhawan MS Dhoni ishant sharma