चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले संन्यास लेंगे ये 3 भारतीय खिलाड़ी, 426 विकेट लेने वाला दिग्गज लिस्ट में शामिल

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Champions Trophy 2025 से पहले संन्यास लेंगे ये 3 भारतीय खिलाड़ी, 426 विकेट लेने वाला दिग्गज लिस्ट में शामिल

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) का सात सालों के बाद आयोजन होने जा रहा है। अगले साल मिनी वर्ल्ड कप कहे जाने वाले इस टूर्नामेंट का रोमांच शुरू हो जाएगा। क्रिकेट फैंस इसके लिए काफी उत्साहित है। वहीं, आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब अपने नाम करने वाली भारतीय टीम की निगाहें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) पर टिकी हुई है। एमएस धोनी की कप्तानी में भारत ने आखिरी बार यह टूर्नामेंट जीता था।

ऐसे में रोहित शर्मा भारतीय फैंस का इंतजार खत्म करने की कोशिश करेंगे। लेकिन उससे पहले टीम इंडिया के तीन खतरनाक खिलाड़ी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। उम्मीद है कि टीम में जगह नहीं मिलने के कारण ये खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। तो आइए जानते हैं कि कौन है ये 3 खिलाड़ी जो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) से पहले रिटायर हो सकते हैं...

Champions Trophy 2025 से पहले ये 3 खिलाड़ी ले सकते हैं संन्यास 

पीयूष चावला 

इस सूची का सबसे पहला नाम 35 वर्षीय गेंदबाज पीयूष चावला है। साल 2006 में भारत के लिए डेब्यू करने वाले इस खिलाड़ी का टीम इंडिया से पत्ता पूरी तरह से कट चुका है। इसके बावजूद उन्होंने आधिकारिक तौर पर संन्यास का ऐलान नहीं किया। बाएं हाथ के इस स्पिनर ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला 2012 में खेला था।

इसके बाद से वह टीम में जगह बनाने में नाकाम रहे हैं। पीयूष चावला ने भारतीय टीम के लिए 35 मैच खेलते हुए 38 पारियों में 43 विकेट हासिल की है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि वह चैंपियनशिप ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) से पहले  इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा कर सकते हैं। मौजूदा समय में पीयूष चावला आईपीएल और घरेलू लीग खेल रहे हैं।

इशांत शर्मा 

साढ़े छह फिट लंबे इशांत शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कई मुकाम हासिल किए हैं। अपनी गेंदबाजी से उन्होंने बड़े से बड़े बल्लेबाज को धूल चटाई है। विराट कोहली की कप्तानी के दौर के महान गेंदबाज कहे जाने वाले इस गेंदबाज के लिए टीम में जगह पाना नामुमकिन हो गया है।

युवा खिलाड़ियों को मौका देने के लिए भारतीय चयनकर्ता इशांत शर्मा को लगातार नजरअंदाज कर रहे हैं। लिहाजा, अब उनके पास रिटायरमेंट के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं बचा है। इशांत शर्मा ने टीम इंडिया के लिए कुल 199 मैच खेले हैं। इस दौरान उनके हाथ 434 विकेट लगी।

भुवनेश्वर कुमार 

भारतीय क्रिकेट के इतिहास के सबसे महान स्विंगर माने जाने वाले भुवनेश्वर कुमार को चयनकर्ताओं ने दूध में पड़ी मक्खी की तरह बाहर निकाल दिया है। पिछले दो साल से वह टीम में वापसी के लिए पसीना बहा रहे हैं। इसके बावजूद वह कमबैक नहीं कर पाए हैं। परफ़ोर्मेंस ग्राफ में गिरावट आने की वजह से भुवनेश्वर कुमार को टीम में शामिल नहीं किया रहा है।

घरेलू क्रिकेट में भी बतौर गेंदबाज वह कुछ खास नहीं कर पाए हैं। ऐसे में कहा जा रहा है कि वह आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) से पहले टेस्ट और टी20 से संन्यास ले सकते हैं और वनडे में वापसी की तैयारी कर सकते हैं। 50 ओवर के क्रिकेट में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है।

यह भी पढ़ें: केएल राहुल को रिप्लेस करने का दम रखता है उनका ही चेला, लेकिन रोहित शर्मा ने 1 मैच के बाद ही किया बाहर 

यह भी पढ़ें: 2 गेंदबाज जिन्हे खरीदने के लिए आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में फ्रेंचाईजियों के बीच हो सकती है लड़ाई शिखी धवन की टीम ने लीजेंड्स लीग क्रिकेट में सुरेश रैना की टीम को दी शिकस्त

bhuvneshwar kumar ishant sharma piyush chawla Champions trophy 2025