Champions Trophy 2025 से पहले संन्यास लेंगे ये 3 भारतीय खिलाड़ी, 426 विकेट लेने वाला दिग्गज लिस्ट में शामिल
Champions Trophy 2025 से पहले संन्यास लेंगे ये 3 भारतीय खिलाड़ी, 426 विकेट लेने वाला दिग्गज लिस्ट में शामिल
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) का सात सालों के बाद आयोजन होने जा रहा है। अगले साल मिनी वर्ल्ड कप कहे जाने वाले इस टूर्नामेंट का रोमांच शुरू हो जाएगा। क्रिकेट फैंस इसके लिए काफी उत्साहित है। वहीं, आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब अपने नाम करने वाली भारतीय टीम की निगाहें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) पर टिकी हुई है। एमएस धोनी की कप्तानी में भारत ने आखिरी बार यह टूर्नामेंट जीता था।

ऐसे में रोहित शर्मा भारतीय फैंस का इंतजार खत्म करने की कोशिश करेंगे। लेकिन उससे पहले टीम इंडिया के तीन खतरनाक खिलाड़ी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। उम्मीद है कि टीम में जगह नहीं मिलने के कारण ये खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। तो आइए जानते हैं कि कौन है ये 3 खिलाड़ी जो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) से पहले रिटायर हो सकते हैं…

Champions Trophy 2025 से पहले ये 3 खिलाड़ी ले सकते हैं संन्यास 

पीयूष चावला 

इस सूची का सबसे पहला नाम 35 वर्षीय गेंदबाज पीयूष चावला है। साल 2006 में भारत के लिए डेब्यू करने वाले इस खिलाड़ी का टीम इंडिया से पत्ता पूरी तरह से कट चुका है। इसके बावजूद उन्होंने आधिकारिक तौर पर संन्यास का ऐलान नहीं किया। बाएं हाथ के इस स्पिनर ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला 2012 में खेला था।

इसके बाद से वह टीम में जगह बनाने में नाकाम रहे हैं। पीयूष चावला ने भारतीय टीम के लिए 35 मैच खेलते हुए 38 पारियों में 43 विकेट हासिल की है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि वह चैंपियनशिप ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) से पहले  इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा कर सकते हैं। मौजूदा समय में पीयूष चावला आईपीएल और घरेलू लीग खेल रहे हैं।

Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse