इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) का 17वां सीजन अपने आखिरी पड़ाव की ओर अग्रसर है. अभी टूर्नामेंट में 70 में से 64 मुकाबले खेले जा चुके हैं. इस दौरान युवा खिलाड़ियों से लेकर उम्रदराज खिलाड़ियों का बोलबाला देखने को मिला. रिपोर्ट्स के मुताबिक चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का यह आईपीएल का आखिरी सीजन हो सकता है.
आईपीएल के बाद दिनेश कार्तिक भी संन्यास लेने की ऐलान कर चुके हैं. वहीं हम इस लेख में आपको 3 ऐसे प्लेयर्स के बारे में बता रहे हैं जो IPL 2024 के बाद संन्यास का लेने का फैंसला ले सकते हैं!
1. ईशांत शर्मा
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा लंबे समय से टीम इंडिया का हिस्सा नहीं है. उन्हें आखिरी बार साल 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलते हुए देखा गया था. जबकि टी20 में साल 2013 और वनडे में साल 2016 में भारतीय टीम का हिस्सा बने थे. तब शर्मा टीम इंडिया में वापसी नहीं कर पाए हैं.
फिलहाल. आईपीएल में दिल्ली के लिए खेल रहे 35 वर्षीय ईशांत की वापसी की कोई उम्मीद नहीं दिख रही है. शायद ईशांत शर्मा को भी इस बात का आभास हो चुका है कि वह भविष्य में टीम इंडिया की किसी प्लानिंग का हिस्सा नहीं बनने वाले हैं. ऐसे में वह IPL2024 के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से विदा ले सकते हैं.
2. अमित मिश्रा
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) में सबसे ज्यादा उम्रदराज खिलाड़ी की बात आती है तो उसमें स्पिनर गेंदबाज अमित मिश्रा का नाम ना आए भला ऐसे कैसे हो सकता है. अमित मिश्रा 41 की उम्र में आईपीएल में LSG का हिस्सा है. बता दें कि बढ़ती उम्र के चलते फ्रेंचाइजी उन पर बड़ा दांव नहीं खेलती है. यहीं कारण था कि मिश्रा आईपीएल 2022 मेगा नीलामी में अनसोल्ड रहे थे.
अमित मिश्रा भारत के लिए तीनों प्रारूपों में क्रिकेट खेल चुके हैं. लेकिन, साल 2017 के बाद से ही बार चल रहे हैं. उनकी वापसी कोई गुंजाइज नहीं दिखती है. उनके पास संन्यास लेने के अलावा कोई ओर दूसरा विकल्प नहीं बता हैं. बता दें कि अमित मिश्रा ने भारत के लिए वनडे में 64, टेस्ट 76 और टी20 में 16 विकेट चटकाए हैं.
3. पीयूष चावला
इस लिस्ट में आखिरी और तीसरा नाम 35 वर्षीय लेग स्पिनर पीयूष चावला का नाम है. चावला टैलेंटिड खिलाड़ियों में एक है. लेकिन, अश्विन, जडेजा, चहल के चलते दुर्भाग्यपूर्ण उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिल सके.
उन्हें साल 2012 से भारतीय टीम में वापसी का कोई मौका नहीं मिला है. बता दें कि पीयूष चावला ने भारत के लिए 3 टेस्ट, 25 वनडे और 7 टी20 मैच खेले हैं. जिसमें कर्मानुसार 7, 32, और 4 विकेट लिए हैं. IPL 2024 में मुंबई का हिस्सा है. चावला साधारण गेंदबाजी करते हुए 10 मैचों में अभी तक 10 विकेट ही ले सके हैं.
यह भी पढ़े: भारत का दूसरा विराट कोहली बनने वाला है 22 साल का ये बल्लेबाज, IPL 2024 में निकाल रहा है रनों की आंधी