Ishant Sharma: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली का खराब प्रदर्शन उनके लिए सिरदर्दी बन चुका है. आए दिन उन्हें लेकर अलग-अलग बयान सुनने और देखने को मिल रहे रहे हैं. अब टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने उन्हें लेकर एक बड़ी प्रतिक्रिया दी है. उनका मानना है कि कोहली इंग्लैंड के खिलाफ बाकी टी20 सीरीज में दीपक हुड्डा की जगह नंबर 3 पर खेलते दिखाई देंगे.
पहले टी20 में इंग्लैंड के खिलाफ उन्हें आराम दिया गया था. लेकिन, एजबेस्टन में शुरू होने वाले टेस्ट के लिए वो उपलब्ध रहेंगे. ऐसे में उनका चयन टीम में होगा या नहीं ये तो वक्त बताएगे. हालांकि इस बारे में इशांत शर्मा (Ishant Sharma) का क्या कहना है, आइये जानते हैं.
कोहली और हुड्डा को लेकर मची कंफ्यूजन के बीच अब Ishant Sharma ने दिया बड़ा बयान
दरअसल आज यानी 9 जुलाई को इंग्लैंड और भारत के बीच एजबेस्टन में दूसरा टी20 मैच खेला जाना है. इस मुकाबले की प्लेइंग इलेवन के चयन में कोहली भी उपलब्ध रहने वाले हैं. लेकिन, विराट की खराब फॉर्म और दीपक हुडा के हालिया प्रदर्शन की वजह से मैनेजमेंट के लिए भी इन दोनों में किसी एक का चुनाव करना मुश्किल हो गया है. क्योंकि हुड्डा ने अंग्रेजी टीम के खिलाफ भी अपना शानदार प्रदर्शन कर दावा ठोक दिया है.
दीपक हुडा के लगातार शानदार प्रदर्शन को देखते हुए कई दिग्गजों का मानना है कि नंबर तीन पर उन्हें ही खेलना चाहिए. ऐसे में अब इस तरह की भी संभावना लगाई जा रही है कि या तो कोहली को दूसरे टी20 में भी आराम दिया जा सकता है या फिर उन्हें प्लेइंग इलेवन में ओपनिंग के तौर पर उतारा जा सकता है. यदि ऐसा होता है तो रोहित-विराट की जोड़ी भारत को शुरूआत दिला सकती है. लेकिन, इशांत शर्मा (Ishant Sharma) का इस बारे में कुछ और ही कहना है.
कोहली चयन के लिए उपलब्ध हैं तो वो खेलेंगे
इशांत (Ishant Sharma) ने हाल ही में एक यूट्यूब चैनल पर इस बारे में बातचीत करते हुए कहा,
"मुझे लगता है कि दीपक हुडा के लिए ये कठिन होगा, क्योंकि विराट कोहली नंबर 3 पर आएंगे. ये कुछ ऐसा है कि आप खुद को बताने की कितनी भी कोशिश कर लें, सच्चाई ये है कि अगर कोहली उपलब्ध हैं तो वो खेलेंगे.
रवींद्र जडेजा को अक्षर पटेल की जगह आना चाहिए क्योंकि वो हार्दिक पांड्या और दिनेश कार्तिक की तरह गेंद को हिट कर सकते हैं."
अय्यर को लेकर भी इशांत ने कही ये बात
इस सिलसिले में आगे बात करते हुए इशांत (Ishant Sharma) ने ये भी कहा,
"मुझे लगता है कि सूर्यकुमार यादव शेष दोनों मैचों में श्रेयस अय्यर से आगे नंबर 4 पर खेलेंगे. टीम मैनेजमेंट मिडिल ऑर्डर में 5 खिलाड़ियों को घुमा सकता है क्योंकि ये बैक-टू-बैक मैच है."
फिलहाल तेज गेंदबाज के इस बयान से एक बात तो स्पष्ट हो गई है कि मीडिया चैनल्स या रिपोर्ट जो भी दावा करें. लेकिन, सच्चाई को झुठलाया नहीं जा सकता. यदि कोहली चयन के लिए टीम में है तो उनका खेलना लगभग तय है.