"वो 200 प्रतिशत मैच फिक्सर...", मोहम्मद शमी पर लगे मैच फिक्सिंग के आरोप पर ईशांत शर्मा ने ऐसा बयान देकर मचा दी सनसनी
Published - 14 Feb 2023, 11:45 AM

Table of Contents
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं. स्पिन मानी जा रही नागपुर की विकेट पर अपनी तूफानी और स्विंग गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के बीच खौफ पैदा करने वाले शामी एक समय मैच फिक्सिंग के आरोपों को झेल चुके हैं. भारत के लिए कई मैच विनिंग परफॉर्मेंस दे चुके शमी पर मैच फिक्सिंग के आरोप किसी और ने नहीं बल्कि उनकी पूर्व पत्नी हसीन जहां ने लगाए थे. इन आरोपों के बाद शमी (Mohammed Shami) की निजी जिंदगी काफी उथल पूथल से भर गई थी लेकिन इसके बाद शामी ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में दमदार वापसी की है.
2018 में लगे थे फिक्सिंग के आरोप
मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की पत्नी हसीन जहां ने 2018 में मोहम्मद शमी पर मैच फिक्सिंग के आरोप लगाए थे. इतना ही नहीं हसीन जहां ने शमी पर दूसरी महिलाओं के साथ संबंध रखने, घरेलू हिंसा का आरोप भी लगाया था. इस मामले की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट ने बीसीसीआई को आदेश दिया था. बीसीसीआई ने जांच कमेटी बनाई थी साथ ही शमी को सेंट्रल कॉट्रैक्ट से बाहर कर दिया था.
हालांकि इन आरोपों के बावजूद मोहम्मद शमी के साथ पूरी भारतीय क्रिकेट टीम चट्टान की भांति खड़ी रही. शमी (Mohammed Shami) ने इन आरोपों से बाहर निकलते हुए 2019 विश्व के दौरान शानदार वापसी की थी और 4 मैचों में 14 विकेट लेकर अपने आलोचकों का मुंह बंद कर दिया था. अब मैच फिक्सिंंग विवाद पर टीम इंडिया के अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने एक महत्वपूर्ण बयान दिया है.
वो मैच फिक्सर नहीं हो सकता
भारतीय क्रिकेट टीम के सीनियर तेज गेंदबाज इशांत (Ishant Sharma) शर्मा ने क्रिकबज से बात करते हुए शमी पर लगे फिक्सिंग के आरोपों और उनसे हुए पूछताछ के बारे में अपनी बात रखी है. इशांत शर्मा ने कहा है कि, "इस मामले को लेकर एंटी करप्शन यूनिट ने मुझसे पूछा कि क्या शमी फिक्सिंग कर सकते हैं? जैसे पुलिस वाले शिकायत लिखते हैं, ठीक वैसे ही मुझसे भी शमी के बारे में पूछा गया था. मैंने उन्हें कहा था कि उनकी निजी जिंदगी के बारे में मैं कुछ नहीं जानता हूँ लेकिन मैं 200 प्रतिशत य़कीन के साथ कह सकता हूं कि वो मैच फिक्सिंग नहीं कर सकते हैं.” इशांत ने कहा है कि उनके इस बयान के बाद शामी (Mohammed Shami) और उनके बीच की दोस्ती और गहरी हो गई.
पत्नी से अलग रहते हैं शमी
पत्नी हसीन जहां द्वारा अपने उपर लगाए मैच फिक्सिंग और अवैध संबंध को आरोपों के बाद शामी अब अकेले रहते हैं. हसीन जहां के साथ उनकी एक बेटी है जिसकी देखभाल में शामी कोई कसर नहीं छोड़ते हैं. कोर्ट ने हाल ही में शामी को अपनी पत्नी और बेटी की देखभाल के लिए गुजारा भत्ता के रुप में 50,000 रुपये महिना देने का आदेश दिया है.
शमी का ऐसा रहा है क्रिकेट करियर
अपने 10 साल के अंतराष्ट्रीय करियर में शमी ने खुद को बेहतरीन तेज गेंदबाज के रुप में साबित किया है. शमी ने अपने करियर में 61 टेस्ट, 87 वनडे और 23 टी 20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने क्रमश: 219, 159 और 24 विकेट लिए हैं. शामी IPL में भी काफी सफल रहे हैं. IPL के 93 मैचों में वे 99 विकेट ले चुके हैं. फिलहाल वे गुजरात टायटंस की तरफ से खेलते हैं और पिछले सीजन में इस फ्रेंचाइजी को चैंपियन बनाने में उन्होंने बड़ी भूमिका निभाई थी.