टीम इंडिया से अचानक संन्यास लेने को मजबूर हुआ यह स्टार खिलाड़ी, रोहित शर्मा के घमंड ने बर्बाद कर दिया करियर

author-image
Pankaj Kumar
New Update
टीम इंडिया से अचानक संन्यास लेने को मजबूर हुआ यह स्टार खिलाड़ी, रोहित शर्मा के घमंड ने बर्बाद कर दिया करियर

किसी भी खिलाड़ी के लिए भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) की प्लेइंग XI में स्थान बनाना काफी मुश्किल होता है. ये तब और भी मुश्किल हो जाता है जब आप एक बार टीम से खेलने के बाद ड्रॉप हो चुके हों. टीम से ड्रॉप होने के बाद आपको चुका हुआ मानकर टीम में चयन नहीं किया है.

भारतीय टीम (Team India) की तेज गेंदबाजी दल पर नजर डालें तो कई गेंदबाजों के बीच टीम में अपनी जगह पक्की करने के लिए कड़ी टक्कर है. जैसे शमी, सिराज, शार्दुल, उमेश यादव आदि. इसमें एक नाम और हो सकता था जो नहीं है क्योंकि उस खिलाड़ी को अब टीम इंडिया मौका नहीं देती जिस वजह से उसका करियर अचानक खत्म होने की ओर है.

रोहित की कप्तानी में शर्मा छुट्टी

WATCH: Ishant Sharma's scorching inswinger to dismiss Jos Buttler

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को कप्तानी मिलने के बाद जिस भारतीय गेंदबाज के करियर का सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है वो दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा (Ishant Sharma). मौजूदा दौर के सबसे अनुभवी और सफल तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) कभी पुजारा की तरह टेस्ट टीम का नियमित हिस्सा हुआ करते थे. लेकिन रोहित शर्मा को कप्तानी मिलने के बाद उन्हें मौके मिलने बंद हो गए. अब टेस्ट में शमी, सिराज और बुमराह को ज्यादा मौके मिलते हैं अगर इनमें से कोई न हो तो उमेश यादव या शार्दुल के नाम पर विचार किया जाता है लेकिन ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) पर नहीं.

15 महीने पहले आखिरी टेस्ट

Ankle tear rules Ishant Sharma out of New Zealand Test series: DDCA official | Deccan Herald

ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) ने अपना आखिरी टेस्ट 15 महीने पहले यानि 25 नवंबर 2021 के न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था. इसके बाद से शर्मा को भारतीय टीम से खेलने का मौका नहीं मिला. 2023 के सितंबर में 35 साल के होने जा रहे ईशांत का करियर अब समाप्ती की ओर है. 35 के बाद वैसे भी तेज गेंदबाज के लिए अपनी फिटनेस मेंटेन रखना और टेस्ट खेलना मुश्किल होता है. इसलिए अगर इस साल ईशांत को मौका नहीं मिलता तो उनका करियर लगभग समाप्त ही है.

कपिल देव के बाद ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय

Ishant Sharma ruled out of Australia tour, Rohit Sharma faces race against time

ईशांत शर्मा भारत की तरफ से 100 टेस्ट खेलने वाले दूसरे तेज गेंदबाज हैं. पहला नंबर महान कपिल देव का है. ओवर ऑल भारतीय गेंदबाजों का 100 टेस्ट खेलने में चौथा नंबर है. उनसे पहले कपिल देव, अनिल कुंबले और हरभजन सिंह 100 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. ईशांत ने अपने करियर में 105 टेस्ट मैचों में 311 विकेट, 80 वनडे में 115 विकेट और 14 टी 20 में 8 विकेट लिए हैं ईशांत शर्मा से ज्यादा विकेट मौजूदा टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों में किसी के पास नहीं है बावजूद इसके टी 20 और वनडे के बाद उनके लिए टेस्ट के दरवाजे भी बंद कर दिए हैं.

ये भी पढ़ें- जसप्रीत बुमराह को अब इंटरनेशनल क्रिकेट से ले लेना चाहिए संन्यास, 28 साल का यह खिलाड़ी जगह लेने को है तैयार

team india Rohit Sharma ishant sharma