New Update
IPL 2024: आईपीएल 2024 में काफी रोमांच और धमाकेदार मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. टूर्नामेंट में अब तक 8 मुकाबले हो चुके हैं. ये आठों मुकाबले बेहद रोमांचक रहे हैं. साथ ही खिलाड़ियों का प्रदर्शन भी अच्छा दिख रहा है. इसी कड़ी में लीग में एक खिलाड़ी का अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला. लेकिन बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद इस खिलाड़ी को आगामी आईपीएल मैचों में मौका नहीं मिलेगा. खास बात यह है कि यह एक भारतीय खिलाड़ी है, जिसका आईपीएल करियर खत्म हो सकता है. आइए जानें कौन है ये खिलाड़ी.
IPL 2024 से बाहर हो सकता है ये खिलाड़ी
- मालूम हो कि दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2024 (IPL 2024 )में अपना दूसरा मैच कल यानि 28 मार्च को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलने वाली है.
- इस मैच की प्लेइंग 11 में इशांत शर्मा को मौका नहीं मिलेगा. आपको बता दें कि इशांत को पहले मैच में मौका मिला था.
- उस मैच में भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन दिखाया था. लेकिन इसके बावजूद उन्हें मौका नहीं मिलेगा.
- इसकी वजह पंजाब के खिलाफ उन्हें लगी चोट है. पंजाब के खिलाफ इशांत बुरी तरह घायल हो गए. उन्हें दर्द से कराहते देखा गया और मेडिकल टीम की मदद से उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया.
ऐसे चोटिल हुए ईशांत शर्मा
- मैच में इशांत मिडविकेट पोजीशन पर फील्डिंग कर रहे थे, लेकिन गेंद को रोकने की कोशिश में उनका टखना मुड़ गया.
- इशांत काफी देर तक मैदान पर पड़े दर्द से कराहते रहे. यह घटना पंजाब की पारी के छठे ओवर के दौरान घटी.
- मेडिकल टीम की मदद से वह लंगड़ाते हुए मैदान से बाहर चले गए। चूंकि इशांत शर्मा को लंगड़ाते हुए देखा गया था, इसलिए उनके टखने में फ्रैक्चर का खतरा है.
- संभव है कि उन्हें आईपीएल 2024 (IPL 2024 ) के कुछ मैचों से भी बाहर कर दिया जाए. ऐसी भी संभावना है कि वह पूरा टूर्नामेंट मिस कर दें.
चोटिल होने से पहले इशांत ने 2 ओवर गेंदबाजी की
- ईशांत शर्मा ने चोटिल होने से पहले 2 ओवर गेंदबाजी की थी. उन्होंने 2 ओवर में 16 रन देकर 1 विकेट लिया.
- शिखर धवन काफी अच्छी लय में दिख रहे थे, लेकिन इशांत ने उन्हें बोल्ड कर पवेलियन वापस भेज दिया.
- इसके अलावा उन्होंने जॉनी बेयरस्टो को भी अपनी ही गेंद पर रन आउट किया. लेकिन शानदार प्रदर्शन के बाद वह चोटिल हो गए और अपनी टीम को करारा झटका दिया.
- इशांत के आईपीएल (IPL 2024 ) करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 102 मैच खेले हैं और 35.45 की औसत से 82 विकेट लेने में सफल रहे हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/12 रहा है. उन्होंने 8.12 की इकोनॉमी रेट से गेंदबाजी की है.
ये भी पढ़ें: IPL 2024 पर मंडराया संकट, लाइव मैच में कुत्ते के साथ शर्मनाक हरकत करने पर भड़का ‘PETA’, कर डाली ऐसी मांग