New Update
IND vs BAN: भारतीय तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज का प्रदर्शन खराब रहा है. वनडे विश्व कप 2023 के बाद से सिराज ने भारतीय टीम के लिए उम्दा प्रदर्शन नहीं किया. खासकर टेस्ट में उनकी ओर से औसतन गेंदबाज़ी देखनो को मिल रही है. ऐसे में अब भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN)के बीच होने वाली 2 मैच की टेस्ट सीरीज़ के लिए सिराज का पत्ता साफ हो सकता है. उनकी जगह पर दिल्ली के एक खुंखार खिलाड़ी को मौका मिल सकता है. इस खिलाड़ी ने बड़े-बड़े दिग्गजों के घुटने टेकवाए हैं.
मोहम्मद सिराज का कटेगा पत्ता!
- सिराज ने साल 2024 की शुरुआत में भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई पांच मैच की टेस्ट सीरीज़ में हिस्सा लिया था. लेकिन वो खासा प्रभावित नहीं कर सके.
- अंग्रेज़ी बल्लेबाजों के आगे सिराज संघर्ष करते हुए दिखाई दिए. उन्होंने 4 मैच की 8 पारियों में केवल 9 विकेट अपने नाम किया था. इसके अलावा आईपीएल 2024 में भी उनका प्रदर्शन औसतन रहा.
- ऐसे में बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज़ से सिराज का पत्ता साफ हो सकता है.
इस खिलाड़ी की होगी वापसी
- भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN)के बीच 2 टेस्ट मैच की सीरीज़ का आगाज़ 19 सितंबर से होने वाला है. दूसरा मुकाबला 27 सितंबर से खेला जाना है.
- माना जा रहा है कि इस सीरीज़ के लिए इशांत शर्मा की एंट्री हो सकती है. उन्होंने आईपीएल 2024 में कमाल के इंटेट के साथ गेंदबाज़ी की थी.
- दिल्ली के लिए डेथ ओवर में भी इशांत ने किफायती गेंदबाज़ी करते हुए विरोधी बल्लेबाज़ों को खूब परेशान किया था. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 फाइनल के लिहाज़ से ये सीरीज़ भारत के लिए काफी अहम है.
- ऐसे में रोहित शर्मा, इशांत की वापसी करा सकते हैं. इशांत ने भारत के लिए कमाल की गेंदबाज़ी की है. खासकर उन्होंने टेस्ट में शानदार खेल दिखाया है.
ऐसा रहा है टेस्ट में प्रदर्शन
- उन्होंने भारत के लिए आखिरी मैच साल 2021 में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेला था. अब तक भारत के लिए 105 टेस्ट मैच में 311 विकेट झटके हैं.
- इसके अलावा 80 वनडे मैच में उन्होंने 115 विकेट झटके है. वहीं 14 टी-20 मैच में इस खिलाड़ी ने 8 बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया है.
ये भी पढ़ें: रोहित के लिए खुशखबरी, ODI में श्रीलंका की 50 गुना ताकत हुई कम, ये 2 खिलाड़ी चोटिल होकर पूरी सीरीज से हुए बाहर