IND vs ENG: मुकेश कुमार को मिली शर्मनाक प्रदर्शन की सजा, तीसरे टेस्ट में रिप्लेस करने आया ये बूढ़ा गेंदबाज

Published - 08 Feb 2024, 08:11 AM

IND vs ENG: Mukesh Kumar को मिली शर्मनाक प्रदर्शन की सजा, तीसरे टेस्ट में रिप्लेस करने आया ये बूढ़ा ग...

तेज गेंदबाज मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) का होना अब भारतीय क्रिकेट टीम के लिए बोझ बनता जा रहा है। पहले टेस्ट में उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला तो दूसरे टेस्ट में मौका मिलता ही वह प्रभावित करने में नाकाम रहे। एक तरफ जहां उनके जोड़ीदार जसप्रीत बुमराह 9 विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच बने तो मुकेश (Mukesh Kumar) के कारण टीम इंडिया गर्त में जाती हुई नजर आई। अब तीसरे मुकाबले से उनका पत्ता कटना लगभग तय माना जा रहा है। जिसकी वजह एक ऐसा बूढ़ा खिलाड़ी है जिसे लगभग 25 महीने से टेस्ट क्रिकेट में नहीं देखा गया है।

Mukesh Kumar पर लटकी तलवार

Mukesh Kumar

मोहम्मद सिराज को दूसरे टेस्ट मैच में आराम देने की वजह से टीम प्रबंधन ने मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) के साथ जाने का निर्णय किया। लेकिन ये फैसला उल्टा पड़ता हुआ नजर आया। एक तरफ जहां आर अश्विन और जसप्रीत बुमराह एक छोर से इंग्लैंड के बल्लेबाजों को दबाव बना रहे थे दूसरी ओर मुकेश कुमार अपनी लचर गेंदबाजी से रन लुटाए जा रहे थे।

उन्होंने पहली पारी में 7 ओवर गेंदबाजी करते हुए बिना कोई विकेट हासिल किये 44 रन खर्च कर दिए। वहीं दूसरी पारी में 5 ओवर में 26 रन लुटा दिए। उनके इस साधारण प्रदर्शन के चलते कयास लगाए जा रहे हैं कि मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) को प्लेइंग एलेवन से हाथ धोना पड़ सकता है।

इस बूढ़े खिलाड़ी की हो सकती है एंट्री

Ishant Sharma

मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) को रिप्लेस करने की रेस में सबसे बड़ा नाम इशान्त शर्मा (Ishant Sharma) का है, 105 टेस्ट मैचों के अनुभव वाले इस खिलाड़ी ने अपना आखिरी टेस्ट साल 2022 में दक्षिण अफ्रीक में खेला था। इसके बाद से मोहम्मद सिराज के उदय के बाद उन्हें मौका नहीं दिया गया। लेकिन अब मुकेश कुमार की लय बिगड़ता हुआ देख और सीरीज की गंभीरता के मद्देनजर टीम प्रबंधन अनुभव की ओर जा सकता है।

इसके अलावा इशान्त के इंग्लैंड के खिलाफ आंकड़े जबरदस्त है। उन्होंने 23 मैचों में 67 विकेट हासिल किए हैं। लिहाजा प्रबंधन उनका रुख करने के बारे में विचार कर सकता है।

इस वजह से भी जरूरी है इशान्त शर्मा

Jasprit Bumrah
Jasprit Bumrah

जसप्रीत बुमराह की अनुपलब्धता भी इशान्त शर्मा की वापसी की ओर संकेत कर रही है। दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बुमराह को आगामी तीसरे टेस्ट से कार्यभार प्रबंधन के चलते आराम दिया जा सकता है। ठीक ऐसा ही मोहम्मद सिराज के साथ भी दूसरे टेस्ट में किया गया था। अगर 30 वर्षीय गेंदबाज को आराम दिया जाता है तो इस स्थिति में अनुभव की कमी को पूरा करने के लिए इशान्त शर्मा से बेहतर विकल्प टीम इंडिया के पास मौजूद नहीं है।

यह भी पढ़ें - IND vs ENG आखिरी 3 टेस्ट में सप्राइज़ एंट्री करेगा राहुल द्रविड़ का चेला, अकेले दम पर अंग्रेजों की खड़ी कर देगा खाट

Tagged:

Mukesh Kumar Ind vs Eng ishant sharma