VIDEO: अपने 100वें IPL मैच में छाए ईशांत शर्मा, 10 करोड़ी बल्लेबाज को किया क्लीन बोल्ड, फिर Flying Kiss देकर भेजा पवेलियन

Published - 13 May 2023, 03:22 PM

VIDEO: 100वें IPL मैच में छाए Ishant Sharma, 10 करोड़ी बल्लेबाज को किया क्लीन बोल्ड, फिर Flying Kiss...

Ishant Sharma: आईपीएल का 59वां मुकाबला दिल्ली कैपटल्स और पंजाब किंग्स (DC vs PBKS) के बीच फिरोशाह कोटला स्टेडियम में खेला जा रहा है. दिल्ली टॉस जीतकर पंजाब को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. कप्तान का यह फैसला गेंदबाजों सहीं साबित कर दिया. क्योंकि दिल्ली गेंदबाजों मे पॉवर प्ले में कसी हुई गेंदबाजी करते हुए 3 अहम बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया.

वहीं इस मैच के दौरान टीम इंडिया से बाहर चल रहे ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) घातक गेंदबाजी करते हुए लेम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) गिल्लियां बिखेर दी. इस दौरान उन्होंने बल्लेबाज को फ्लाइंग KISS देकर चिढ़ाने की कोशिश की. जिसके बाद अब उनका यह रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

Ishant Sharma ने लिविंगस्टोन की उड़ाई गिल्लियां

दिल्ली कैपटल्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में पंजाब की शुरूआत बेहद खराब हुई. सलामी बल्लेबाज और कप्तान शिखर धवन 7 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं उनके आउट होने के बाद नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने के लिए लेम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) आए. लेकिन वह इस मुकाबले में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए और तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) के ओवर में बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में 5 गेंदों में 4 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हो गए.

फ्लाइंग KISS देकर बल्लेबाज को भेजा पवेलियन

लिविंगस्टोन के आउट होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) का सेलिब्रेशन देखने लायक था. टीम इंडिया से बाहर चल रहे ईशांत ने इस सीजन में कमाल की गेंदबाजी की है. बल्लेबाजों को उनके ओवर में बड़ा प्रहार करना मुश्किल हो रहा है.

वहीं लिविंगस्टोन भी कुछ ऐसा किया. लेकिन शर्मा बड़ी चतुराई से गेंदबाजी करते हुए बल्लेबाज को क्लीन बोल्ड कर दिया. बल्लेबाज ने घुमाने की कोशिश की लेकिन गेंद कनेक्ट नहीं हुई और गेंद सीधे विकेट में जा घुसी. जिसके बाद ईशांत ने विकेट सेलिब्रेशन में बल्लेबाज को फ्लाइंग KISS दी. जिसके बाद उनका यह रिएक्शन अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

यहां देखें वीडियो...

यह भी पढ़े: VIDEO: एक ओवर में आवेश खान ने लुटाए 18 रन, तो गुस्से से आगबबूला हुए कप्तान पांड्या, LIVE मैच में सुना दी सजा

Tagged:

liam livingstone DC VS PBKS ishant sharma