"उसका काम विकेट लेना है डराना नहीं...", उमरान मलिक पर भड़के ईशांत शर्मा, स्पीड पर तंज कसते हुए दे डाला ऐसा बयान

author-image
Pankaj Kumar
New Update
"उसका काम विकेट लेना है डराना नहीं...", उमरान मलिक पर भड़के ईशांत शर्मा, स्पीड पर तंज कसते हुए दे डाला ऐसा बयान

31 मार्च से IPL के 16 वें सीजन की शुरुआत हो रही है. पिछले सीजन में अपनी तूफानी गेंदबाजी से क्रिकेट फैंस का दिल जीतने वाले तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) का जलवा इस सीजन में भी देखने को मिलेगा. उमरान मलिक एक बार फिर सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते नजर आएंगे. अपनी तूफानी गेंदबाजी के लिए मशहूर उमरान मलिक के टीम इंडिया के तेज सीनियर तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) ने उन्हें लेकर ऐसी प्रतिक्रिया दे दी है जो उमरान मलिक को भी कड़वी लग सकती है.

इशांत शर्मा की उमरान को खास सलाह

Has Ishant Sharma retirement been announced: Why Ishant Sharma not playing for India now? - The SportsRush
क्रिकबज्ज से बात करते हुए, इशांत शर्मा (Ishant Sharma) ने कहा,

"उमरान मलिक (Umran Malik) को ये चिंता नहीं करनी चाहिए कि वो कहां फेक रहा है. खेल के साथ अनुभव आएगा तो वे अपनी पसंदीदा जगह पर गेंद फेंक पाएंगे. लेकिन इस वक्त सबसे ज्यादा जरूरी तेज गेंदबाजी करना है. इसलिए अगर उमरान 150-160 की स्पीड से गेंद फेंक सकते हैं तो फेंके. अगर रन भी पड़ते हैं तो उन्हें ज्यादा चिंता नहीं करनी चाहिए."

उसका काम विकेट लेना है

Umran Malik: ఉమ్రాన్‌ మాలిక్‌ వేగం పెరగాలంటే.. అక్తర్‌ కీలక సూచన ఇదే | ex pakistan pacer shoaib akhtar gives advice to umran malik

इशांत शर्मा (Ishant Sharma) ने कहा कि,

"उमरान मलिक (Umran Malik) का काम रन बचाना नहीं बल्कि टीम के लिए विकेट लेना है जो ज्यादा महत्वपूर्ण है. जब तक उसकी गेंद पर बल्लेबाजों की आंख बंद नहीं होती तो स्पीड का क्या फायदा? उमरान के पास कोई ऐसा होना चाहिए जो उन्हें आत्मविश्वास दे कि बल्लेबाज की आंखें दो बार दो बंद करनी ही है."

ईशांत की ये सलाह IPL में उमरान के काम आ सकती है.

सबसे तेज गेंद फेंक चुके हैं उमरान

Play Umran Malik in place of Shardul Thakur: Aakash Chopra wants India to stop worrying about batting depth - India Today

उमरान मलिक (Umran Malik) मौजूदा दौर में भारत के सबसे तेज गेंदबाज हैं. उमरान के नाम इंटरनेशनल और IPL में भी भारत की तरफ से सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड है. उन्होंने 2023 में श्रीलंका के खिलाफ टी20I के दौरान 155 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी की थी. वहीं IPL 2022 में वे157 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बॉल फेंक चुके हैं.

IPL 2022 ने दिलाई पहचान

IPL 2022: Umran Malik is on the super-fast lane to success

उमरान मलिक (Umran Malik) को IPL 2022 में किए गए शानदार प्रदर्शन की बदौलत अंतराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली थी. IPL में प्रदर्शन की वजह से ही उन्हें टीम इंडिया की तरफ से वनडे और टी 20 में डेब्यू का मौका मिला था. वे अबतक 8 वनडे में 13 विकेट और 8 टी20 में 11 विकेट ले चुके हैं. अगले वनडे विश्व कप में उमरान को भारत के लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी माना जा रहा है. ॉ

ये भी पढ़ें- भारत-ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में से यह टीम बनेगी वर्ल्ड कप 2023 की विजेता, ब्रेट ली ने की बड़ी भविष्यवाणी

india cricket team ishant sharma Umran malik