खत्म हुआ इस दिग्गज गेदबाज़ का करियर, टीम इंडिया के बाद अब दिल्ली कैपिटल्स ने भी दिखाया बाहर का रास्ता

Published - 02 Apr 2023, 08:18 AM

खत्म हुआ इस दिग्गज गेदबाज़ का करियर, टीम इंडिया के बाद अब दिल्ली कैपिटल्स ने भी दिखाया बाहर का रास्त...

बीती रात खेले गए मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स को बुरी तरह से रौंद दिया. केएल राहुल की लखनऊ का आागज़ जीत के साथ शुरू हुआ. लखनऊ ने 50 रन से मुकाबले को अपने नाम किया. इस सीज़न (IPL 2023) दिल्ली कैपिटल्स ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में खेल रही है. टीम की कमान डेविड वॉर्नर के कंधों पर है. वहीं टीम का उप कप्तान अक्षर पटेल को बनाया गया है. दिल्ली ने अपने पहले ही मैच में भारत के इस दिग्गज गेंदबाज़ को अंतिम एकादश में शामिल नहीं किया. जिसके बाद ये अनुमान लगाया जा रहा है कि इस दिग्गज क्रिकेटर का करियर खत्म हो सकता है.

ईशांत शर्मा को नहीं मिली जगह

भारत के तेज़ गेंदबाज़ ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) को दिल्ली ने अपने पहले मैच में अंतिम एकादश से बाहर कर दिया. वहीं अब ये कयास लगाया जा रहा है कि पहले मैच में दिल्ली की तरफ से मौका ना मिलना कहीं न कहीं उनके करियर खत्म होने का इशारा कर रहा है. बता दें कि ईशांत शर्मा ने भारत के लिए काफी मैच में अपना दमदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने टीम इंडिया की ओर से अपना आखिरी टेस्ट मैच न्यूज़ीलैंड के खिलाफ साल 2021 में खेला था. इसके बाद वह टीम इंडिया से दूर चल रहे हैं.

शानदार हैं आईपीएल आंकड़े

ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने आईपीएल करियर में 92 मैच खेल 72 विकेट अपने नाम किया है. ईशांत का नाम उन क्रिकेटरों में शुमार होता है. जिन्होंने भारत के लिए 100 से अधिक टेस्ट मैच खेले हैं. उन्होंने अपने करियर में 105 टेस्ट मैच खेला, जिसमें 311 विकेट चटकाया है. वहीं वनडे क्रिकेट में भी ईशांत (Ishant Sharma) ने 80 मैच में अपना योगदान देते हुए 115 विकेट को अपने नाम किया है. हालाकिं टी-20 में ईशांत ने बहुत कम ही मैच खेले लेकिन इस फॉर्मेट में ईशांत ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है और 14 मैच में 8 विकेट अपने नाम किए हैं.

दिल्ली कैपिटल्स स्क्वाड IPL 2023

डेविड वॉर्नर (कप्तान), मिचेल मार्श, सरफराज खान, कमलेश नागरकोटी, मुस्तफिजुर रहमान, कुलदीप यादव, खलील अहमद, चेतन सकारिया, ललित यादव,अक्षर पटेल (उप कप्तान), पृथ्वी शॉ, एनरिच नार्जे,इशांत शर्मा, मुकेश कुमार, मनीष पांडे, रिले रोसौव, रिपल पटेल, यश ढुल, रोवमैन पॉवेल, प्रवीण दुबे , लुंगी एनगिडी, विक्की ओस्तवाल, अमन खान, फिल साल्ट

यह भी पढ़े: पहले मैच में ऋषभ पंत की अनोखे अंदाज़ में हुई डगआउट में एंट्री, तस्वीरें देख आप भी हो जाएंगे भावुक

Tagged:

IPL 2023 Delhi Capitals ishant sharma LSG VS DC