वेस्टइंडीज के खिलाफ बीच मैच में आई बुरी खबर, टेस्ट के तीसरे दिन इस भारतीय खिलाड़ी ने कर दिया संन्यास का ऐलान

author-image
Rubin Ahmad
New Update
ishant sharma announced retirement during the commentary in ind vs wi

WI vs IND: भारत और वेस्टइंडीज (WI vs IND) के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला त्रिनादाद में खेला जा रहा है. भारती टीम ने पहली पारी में 438 रन बनाए, जिसके जवाब में वेस्टइंडीज ने पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए तीसरे दिन दूसरे सेशन में 3 विकेट के नुकसान पर 175 रन बना लिए हैं. खबर लिखे जाने तक वेस्टइंडीज की टीम 264 रनों से पीछे है. वहीं इस मैच के दौरान कमेंट्री कर रहे भारतीय खिलाड़ी ने अजीबो-गरीब बयान दें डाला. जोंकि इस समंय सुर्खियों में बना हुआ है.

WI vs IND: भारतीय खिलाड़ी ने बीच मैच में किया संन्यास का ऐलान

publive-image

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) 4 साल से टीम से बाहर चल रहे हैं. उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला साल 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था. तब से इस खिलाड़ी को टीम में शामिल नहीं किया गया. जिसके बाद ईशांत ने जियो टीवी पर अपना कॉमेंट्री में इस साल डेब्यू किया. वह इस दौरे पर हिंदी कॉमेंट्री पेनल का हिस्सा है. दोनों खिलाड़ियों ने टेस्ट करियर में 311 विकेट हासिल किए. भारत में 104 और भारत से बाहर 207 विकेट चटकाए. दोनों के आंकड़े बिल्कुल एक ही जैसे है.

वहीं दूसरे टेस्ट के 71वें ओवर के दौरान ईशांत शर्मा, जहीर खान और आकाश चोपड़ा कॉमेंट्री कर रहे थे,इसके बाद आकाश चोपड़ा ईशांत शर्मा से पूछते हैं कि क्या वो इन आंकड़ों को बदलने के लिए मैदान पर उतरेंगे, तो ईशांत शर्मा मुस्कुराते हुए जवाब दिया कि ''नहीं मेरी बॉडी अब मेरा साथ नहीं देती है''.यानी उनके इस, बयान से साफ होता हैं कि वह मैदान पर खेलते हुए नजर नहीं आएंगे. वह कभी भी संन्यास की घोषणा कर सकते हैं.

ऐसा रहा ईशांत शर्मा का करियर

Ishant Sharma

 ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच नवंबर 2021 में खेला था. खराब फॉर्म और फिटनेस के कारण ईशांत को टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया.ईशांत के लिए अब टीम में वापसी करना भी मुश्किल नजर आता है उनके करियर पर नजर डाले तो ईशांत ने भारत के लिए 105 टेस्ट खेले हैं. जिसनें 311 विकेट अपने टेस्ट करियर में हासिल की. जबकि वनडे में 80 मैच खेले जिसमें 105 और  टी20 में 8 विकेट चटकाए हैं.

यह भी पढ़े: “भईया ये दीवार टूटती क्यों नहीं”, तीसरे दिन विकेट को तरसे भारतीय गेंदबाज, तो फैंस ने जमकर उड़ाई खिल्ली

team india indian cricket team ishant sharma WI vs IND WI vs IND 2nd test