टीम इंडिया के इन 3 खिलाड़ियों के गर्दिश में सितारे, वापसी के इंतजार में नहीं ले रहे सन्यास

Published - 22 Sep 2024, 05:54 AM

Team India के इन 3 खिलाड़ियों के गर्दिश में सितारे, वापसी के इंतजार में नहीं ले रहे सन्यास

क्रिकेट जगत में बदलते समय के साथ साथ लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। टीम इंडिया (Team India) में भी इन दिनों बढ़ते खिलाड़ियों के चलते कॉम्पटीशन भी बहुत बड़ चुका है। हर खिलाड़ी के ऊपर प्रदर्शन करने का दवाब रहता है।

ऐसे में कोई खिलाड़ी उभरकर सामने आता है तो वहीं कई खिलाड़ी दवाब के चलते बिखर जाते हैं। टीम इंडिया में दोबारा शामिल होने के इंतजार में इन 3 खिलाड़ियों ने अभी तक सन्यास की घोषणा नहीं की है। लेकिन बदलते दौर के क्रिकेट में अब टीम (Team India) में इनकी जगह बन पाना मुश्किल ही नजर आ रहा है। आइए जानते हैं इन तीन खिलाड़ियों के बारे में जिनका करियर लगभग खत्म ही हो चुका है।

Team India में वापसी की आस में हैं ये 3 खिलाड़ी

अजिंक्य रहाणे

भारत के अनुभवी दिग्गज बल्लेबाज अजिंक्या रहाणे बीते काफी समय से भारतीय टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हैं। अपने खराब प्रदर्शन और टीम इंडिया (Team India) में लगातार बढ़ते कॉम्पटीशन के चलते टीम मैनेजमेंट ने उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। मौजूदा टीम को देखते हुए लग रहा है कि टीम इंडिया (Team India) में उनकी वापसी हो पाना लगभग नामुमकिन है।

रहाणे ने अपना आखिरी टेस्ट मैच साल 2023 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेला था। भारत की तरफ से रहाणे अब तक 85 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। इन मुकाबलों में उन्होंने 38.46 की औसत से 5077 रन बनाए हैं। उनकी उम्र अब 36 साल की हो चुकी है और टीम इंडिया में उनकी वापसी मुश्किल ही नजर आती है।

यह भी पढ़िए-VIDEO: ऋतुराज बने सुपरमैन, हवा में उड़कर 1 हाथ से लपकी गेंद, रियान पराग भी नहीं कर पाए यकीन

ऋद्धिमान साहा

भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा ने भारतीय टीम के लिए 40 टेस्ट मैच खेले हैं। लेकिन अब भारतीय टीम में उनकी जगह बनती नहीं दिखाई दे रही है। ऋषभ पंत की धमाकेदार वापसी के बाद टीम इंडिया (Team India) किसी और विकेटकीपर के विक्ल्प को नहीं देख रही है।

इसी के चलते अब टीम इंडिया (Team India) में साहा की वापसी होती नहीं दिख रही है। ऋद्धिमान साहा ने खेले 40 टेस्ट मुकाबलों में 29.41 की औसत के साथ 1353 रन बनाए हैं। अपने इस करियर के दौरान उन्होंने 3 शतक और 6 अर्धशतक भी बनाए हैं।

इशांत शर्मा

भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा टीम इंडिया (Team India) की तरफ से अपना आखिरी मुकाबला साल 2021 में खेला था। खराब फॉर्म और फिटनेस के चलते उन्हें टीम इंडिया से बाहर किया गया था लेकिन अब उनकी वापसी के कोई संकेत नजर नहीं आ रहे हैं।

जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी के दौर में टीम इंडिया में उनके लिए जगह नहीं बन पा रही है। भारत के लिए इस अनुभवी तेज गेंदबाज ने 105 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें शानदार गेंदबाजी करते हुए 311 विकेट अपने नाम किए हैं। वन डे क्रिकेट में इशांत के नाम 115 विकेट हैं।

यह भी पढ़िए- ऋषभ पंत के सैकड़ा से गर्दिश में गया इस विकेटकीपर का करियर, माना जा रहा था टीम इंडिया का बेस्ट फ्यूचर

Tagged:

ishant sharma team india ajinkya rahane
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.