भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा (Ishant Sharma) टीम इंडिया के लिए टेस्ट फॉर्मेट में सबसे घातक गेंदबाज रहे हैं। लंबे कद के इस गेंदबाज ने भारतीय टीम को विदेशी सरजमीं पर आपार सफलता दिलाई है। लाल गेंद को स्विंग कराने में माहिर इशांत शर्मा का गेंद से योगदान तो सभी को बखूबी याद ही होगा।
लेकिन बहुत ही कम लोग जानते हैं कि उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए टेस्ट फॉर्मेट में अर्धशतक भी जड़ा है। जिससे जुड़ा हुआ एक बेहद मजेदार किस्सा आज हम आपको इस लेख कर जरिए बताने वाले हैं।
Ishant Sharma ने साझा किया 2019 का किस्सा
इशांत शर्मा (Ishant Sharma) ने हाल ही में जतिन सप्रू के साथ बातचीत में 2019 के एक बड़े मजेदार किस्से से पर्दा हटाया है। वे इस समय क्रिकेट विश्लेषक के रूप में नजर आ रहे हैं और जतिन के साथ उनके यूट्यूब चैनल पर मैच को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हैं।
इसी बीच उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपनी इकलौती अर्धशतकीय पारी को याद करते हुए बताया कि जब उन्होंने फिफ्टी जमाई तो चेतेश्वर पुजारा और केएल राहुल आपस में बात कर रहे थे कि अगर इशांत ने शतक जड़ा तो वे जमैका की बिल्डिंग से छलांग लगा सकते हैं। इशांत (Ishant Sharma) ने पूरा घटनाक्रम बताते हुए कहा,
विराट कोहली मैदान पर खुद को एक्सप्रेस करने वाले खिलाड़ी है। जब माने हाफ़ सेंचुरी जमाई तो किसी को भी विश्वास नहीं हो रहा था। हमारी टीम में ऐसी चीजें होती रहती है। जब मैं बैटिंग कर रहा था तो पुजारा और राहुल बोले कि अगर मैं शतक बनाता हूं तो उन्हें जमैका की बिल्डिंग से छलांग लगानी चाहिए।
Ishant Sharma का भारतीय क्रिकेट में योगदान
इसके साथ ही आपको बता दें कि इशांत शर्मा (Ishant Sharma) इन दिनों टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच नवंबर 2021 में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेला था। इसके बाद उन्हें दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टीम में जगह दी गई थी। लेकिन प्लेइंग एलेवन में खेलने का मौका नहीं मिला।
इशांत ने भारत के लिए 105 टेस्ट मैचों में 311 विकेट हासिल किए हैं। वहीं वनडे में उन्होंने 80 मैचों में 115 विकेट अपने खाते में जोड़े। इसके अलावा वे आईपीएल के भी सफल गेंदबाज रहे हैं, इशांत के नाम 93 आईपीएल मैचों में 72 विकेट है।