INDvsENG: पिंक बॉल टेस्ट में छाए इशांत शर्मा और जैक क्रॉली, पेसर को बधाई देते हुए फैंस बोले HAPPY 100

author-image
Sonam Gupta
New Update
पिंक बॉल टेस्ट

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पिंक बॉल से खेला जाने वाला तीसरा मुकाबला शुरु हो चुका है। इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया है लेकिन पहले ही सेशन में इंग्लैंड की टीम अपने 4 विकेट गंवा चुकी है। लंच तक इंग्लैंड का स्कोर 81-4  का है।

इंग्लैंड ने गंवा दिए अपने 4 विकेट

publive-image

भारत बनाम इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में कप्तान जो रूट ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनते हुए अपना पड़ला भारी कर लिया। लेकिन भारत के गेंदबाजों ने भारतीय टीम को राहत की सांस दिलाते हुए पहले ही सेशन में इंग्लैंड के तीन अहम विकेट चटका दिए।

इस दौरान अपना 100वां टेस्ट मैच खेल रहे भारत के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने पहला विकेट लेते हुए इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज डोमिनिंग सिबली को बिना खाता खोले ही आउट किया। इसके बाद अक्षर पटेल ने जॉनी बेयरस्टो को आउट किया। फिर भारत के लिए सबसे बड़ा और अहम विकेट लिया रविचंद्रन अश्विन ने जब उन्होंने जो रूट को 17 रन पर आउट किया।

वहीं दूसरी ओर इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली फिट होकर टीम में लौट चुके हैं और वह लंच से पहले अर्धशतक लगा चुके हैं। सोशल मीडिया पर इस वक्त भारत के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा छाए हुए हैं, तो वहीं दूसरी तरफ जैक क्रॉली की शानदार बल्लेबाजी की भी सराहना हो ही है।

ट्विटर पर छाए इशांत शर्मा- जैक क्रॉली

इशांत शर्मा भारत बनाम इंग्लैंड पिंक बॉल टेस्ट जैक क्रॉली