'अभी Rishabh Pant कप्तानी कर रहे हैं, लेकिन आगे उन्हें प्लेइंग-XI में बने रहने के लिए भी संघर्ष करना पड़ सकता है'

Published - 15 Jun 2022, 01:12 PM

Rishabh Pant Team India Captain IND vs SA

साउथ अफ्रीका के खिलाफ जारी टी20 सीरीज में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का प्रदर्शन कुछ खास नहीं आ रहा है। इस सीरीज में उनके हाथों में टीम इंडिया की कमान भी सौंपी गई है। लेकिन वह शुरुआती दो मुकाबलों में फ्लॉप हुए। हालांकि तीसरे मैच में उनका जादू काम कर गया और टीम इंडिया को सीरीज की पहली जीत हासिल हो गई। इसी बीच पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर इरफान पठान ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को उनके प्रदर्शन को लेकर बड़ी चेतावनी दी है।

Rishabh Pant को इरफान पठान ने दी चेतावनी

Irfan pathan

स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान इरफान पठान ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को उनके प्रदर्शन को लेकर बड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि अगर पंत को टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह लगातार बरकरार रखनी है तो उन्हें बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करना होगा। स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत करते हुए इरफान ने कहा,

ऋषभ पंत अब काफी फ्लॉप होने लगे हैं। आपको परफॉर्म करना ही होगा। अभी तो आप कप्तानी कर रहे हैं लेकिन भविष्य में ऐसा भी हो सकता है कि आपको प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने के लिए भी संघर्ष करना पड़े। दिनेश कार्तिक और ईशान किशन के रूप में दो विकेटकीपर प्लेइंग इलेवन में पहले से ही मौजूद हैं। संजू सैमसन अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं और केएल राहुल भी कीपिंग कर सकते हैं। मेरे हिसाब से केएल राहुल बेस्ट बल्लेबाज हैं। इसलिए टीम में कंपटीशन बहुत है और आप लंबे समय तक अपने बल्ले को खामोश नहीं रख सकते हैं

Rishabh Pant की अगुवाई में टीम इंडिया ने हारे शुरुआती दो मुकाबले

rishabh pant

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पाँच मैचों की टी20 सीरीज के तीन मुकाबले खेले जा चुके हैं। जिसमें से पहला मुकाबला 7 विकेट से गंवाया, जबकि दूसरा टी20 मैच 4 विकेट से हारा। बैक टू बैक दो हार के बाद टीम इंडिया ने तीसरे मैच में 48 रनों से जीत हासिल की।

टीम की जीत के हीरो युजवेंद्र चहल, हर्षल पटेल, ईशान किशन और टीम के अन्य खिलाड़ी रहें। वहीं, अगर ऋषभ पंत की बात करें तो वह अब तक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टी20 मैचों में सिर्फ 40 रन ही बना पाए हैं। पिछली दो पारियों से वह दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाए हैं।

Tagged:

indian cricket team team india rishabh pant Irfan Pathan
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर