भारतीय युवा बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) टीम इंडिया में वापसी के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं। पिछले दस महीनों से भारतीय चयनकर्ता उन्हें लगातार नजरअंदाज कर रहे हैं। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भी वह टीम में जगह नहीं बना पाए थे। लेकिन अब ईशान किशन की रातों-रात किस्मत चमक गई है। टीम इंडिया के चीफ सिलेक्टर अजित अगरकर ने भारतीय युवा विकेटकीपर (Ishan Kishan) को 14 सदस्यीय टीम में बड़ा मौका दिया है।
Ishan Kishan की हुई इस टीम में एंट्री
भारतीय क्रिकेट के उभरते हुए सितारे ईशान किशन (Ishan Kishan)को लंबे समय से टीम में जगह नहीं मिली है। भारत के लिए उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला 28 नवंबर 2023 में खेला था। दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज से ड्रॉप होने के बाद उन्होंने मानसिक थकावट का हवाला देकर पूरे दौरे से अपना नाम वापिस ले लिया।
इसके बाद वह चिल और टेलीविजन शो पर शिरकत करते नजर आए। जब बीसीसीआई ने ईशान किशन को डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने का आदेश दिया तो उन्होंने इसको अनदेखा कर आईपीएल 2024 की तैयारी शुरू कर दी। ऐसे में भारतीय चयनकर्ताओं ने उन्हें टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखाया।
इस मैच में आएंगे Ishan Kishan नजर
ऋषभ पंत की वापसी ने उनके लिए चुनौती और भी कठिन कर दी है। हालांकि, अब डोमेस्टिक क्रिकेट खेल ईशान किशन अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कम बैक की कोशिश कर रहे हैं। इस बीच मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर ने युवा खिलाड़ी (Ishan Kishan) को घरेलू टूर्नामेंट ईरानी कप 2024 में मौका दिया है।
उनका चयन शेष भारत टीम में हो गया है। बता दें की यह मैच 1 से 5 अक्टूबर तक लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मुंबई के खिलाफ होने वाले इस मैच में यदि ईशान किशन अपना जलवा बिखेरने में सफल होते हैं तो उन्हें राष्ट्रीय टीम इंडिया में जगह मिल सकती है।
2022 में खेली थी यादगार पारी
साल 2021 में इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले ईशान किशन (Ishan Kishan) को क्रिकेट जगत में पहचान 2022 में मिली। 2022 में बांगलादेश के खिलाफ खेले गए एकदिवसीय मुकाबले में उन्होंने 131 गेंदों पर 210 रन जड़कर यादगार पारी खेली और अपनी काबिलियत का सबूत पूरी दुनिया को दिया।
उनकी इस आक्रामक बल्लेबाजी से भारतीय चयनकर्ता भी काफी प्रभावित हुए और ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में वह विकेटकीपर के रूप में टीम की पहली पसंद बन गए। हालांकि, अब वह वापसी के लिए काफी जद्दोजहद कर कर रहे हैं।
Irani Cup 2024 के लिए शेष भारत की टीम
शेष भारत टीम: रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन (उपकप्तान), साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)*, इशान किशन (विकेटकीपर), मानव सुथार, सारांश जैन, प्रसिद्ध कृष्णा, मुकेश कुमार, यश दयाल *, रिकी भुई, शाश्वत रावत, खलील अहमद, राहुल चाहर
यह भी पढ़ें: श्रेयस अय्यर होंगे ईरानी कप में इस टीम का हिस्सा। पैट कमिंस ने ऋषभ पंत को लेकर दिया बयान। WTC Final 2025 के बाद संन्यास का ऐलान कर सकता है ये खिलाड़ी