ईशान किशन की चमकी किस्मत, टीम इंडिया के लिए खेलेंगे पांचवा टी20, चोटिल शुभमन गिल को करेंगे
Published - 19 Dec 2025, 11:01 AM | Updated - 19 Dec 2025, 11:07 AM
Table of Contents
भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच पांच मैचों की T20 श्रृंखला खेली जा रही है। पांचवा T20 मुकाबला 19 दिसंबर यानी आज खेला जाना है। इस बड़े मुकाबले से पहले विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) की किस्मत चमक सकती है।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले पांचवें T20 मुकाबले में भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) को टीम इंडिया का बुलावा आ सकता है। चलिए आपको विस्तार से बताते हैं।
Ishan Kishan की चमकी किस्मत
भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच खेले जाने वाले पांचवें T20 मुकाबले में भारतीय टीम कई अहम खिलाड़ियों के बगैर उतर सकती है। भारतीय टीम के उप कप्तान शुभमन गिल चोट की वजह से पांचवे T20 मुकाबले में खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे।
ऐसे में उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर ईशान किशन (Ishan Kishan) का भारतीय टीम में कमबैक हो सकता है। ईशान को भारतीय टीम का बुलावा आ सकता है। भारतीय टीम का यह विकेटकीपर बल्लेबाज हाल ही में शानदार फार्म से गुजर रहा है इसी वजह से इस खिलाड़ी के बुलावे की उम्मीद काफी ज्यादा दिखाई दे रही है।
चोटिल गिल की जगह मिल सकता है ईशान किशन को टीम में मौका
भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) की बात की जाए तो हाल ही में खत्म हुई सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उन्होंने झारखंड की टीम की कप्तानी की और अपनी टीम को ट्रॉफी जितवाई। बतौर बल्लेबाज भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। ईशान किशन के अगर प्रदर्शन की बात की जाए तो उन्होंने मुश्ताक अली ट्रॉफी में 10 मैच खेले और इस दौरान 517 रन बनाए
इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी काफी शानदार रहा। हरियाणा के खिलाफ फाइनल मुकाबले में उन्होंने शानदार शतक जड़कर अपनी टीम को जीत दिलाई। यही वजह है की चयनकर्ता उन्हें रिप्लेसमेंट के तौर पर भारतीय टीम में बुला सकते हैं।
पूरे घरेलू क्रिकेट सीजन में ईशान किशन का रहा है शानदार प्रदर्शन
ईशान किशन (Ishan Kishan) की बात की जाए तो सिर्फ सैयद मुश्ताक लिए ट्रॉफी नहीं बल्कि रणजी ट्रॉफी, बुची बाबू टूर्नामेंट हर एक टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। सीजन की शुरुआत में ही उन्होंने बुची बाबू में शानदार शतक जड़ा था और उसके बाद से ही वह अपनी शानदार फार्म को बरकरार रख रहे हैं और लगातार रन बना रहे हैं। ऐसे में भारतीय टीम में कमबैक की उम्मीदें अब ज्यादा बढ़ती हुई नजर आ रही है।
ईशान किशन ने भारतीय टीम के लिए पहले भी शानदार प्रदर्शन किया है लेकिन बीच में उनके कुछ मुकाबले में रन नहीं बने थे उसके बाद उन्हें भारतीय टीम से ड्रॉप कर दिया गया। लेकिन अब घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करके उन्होंने भारतीय टीम में वापसी के दरवाजे खटखटा दिए हैं।
ऑथर के बारे में
यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।