Ishan Kishan के जानी दुश्मन बन चुके हैं ये 3 खिलाड़ी, किसी कीमत पर टीम इंडिया में नहीं करने देना चाहते एंट्री
Ishan Kishan के जानी दुश्मन बन चुके हैं ये 3 खिलाड़ी, किसी कीमत पर टीम इंडिया में नहीं करने देना चाहते एंट्री

ईशान किशन (Ishan Kishan) के लिए भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) में वापसी करना मुश्किल होता जा रहा है। डोमेस्टिक क्रिकेट के आधार पर देखा जाए तो कंसिसटेंसी के मामले में इस खिलाड़ी के आगे मौजूदा समय में कोई खिलाड़ी नहीं टिकता। बावजूद इसके ईशान किशन की तरफ चयनकर्ताओं का ध्यान मुश्किल से जा रहा है।

बांग्लादेश के खिलाफ (IND vs BAN) टी20 सीरीज में उनका खेलना तय था लेकिन अब इस सीरीज में भी उन्हें जगह नहीं मिलने वाली। हालांकि इसका कारण ये बताया गया है कि वह ईरानी कप 2024 (Irani Cup 2024) में शेष भारत की टीम की तरफ से खेलेंगे।

Ishan Kishan के सामने खड़ी हुई कई चुनौतियां

ईशान किशन के लिए इस समय हर फॉर्मेट में कोई न कोई खिलाड़ी चुनौती बनकर खड़ा हो गया है। टेस्ट क्रिकेट में केएल राहुल (KL Rahul) की वापसी हो चुकी है। इस फॉर्मेट में टीम इंडिया (Team India) के शीर्ष 5 बल्लेबाज पहले ही पक्के हो गए थे। ईशान के पास मौका छठे नंबर पर अपनी जगह बनाने का था लेकिन वहां केएल राहुल की वापसी ने उनकी उम्मीदों को झटका दे दिया। दूसरी तरफ अगर कहीं राहुल इंजर्ड होते हैं तो उनकी जगह ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) और सरफराज खान (Sarfaraz Khan) टीम मैनेजमेंट की पहली पसंद हैं।

इस खिलाड़ी की धमाकेदार एंट्री ने मुश्किल की वापसी

वनडे में ईशान के सामने संजू सैमसन (Sanju Samson) का विकल्प पहले ही दीवार बनकर खड़ा था लेकिन अब रियान पराग (Riyan Parag) ने उनकी मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। रियान पराग ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के डेब्यू कर लिया है और पहले कुछ मुकाबलों में बल्ले से ही नहीं बल्कि गेंदबाजी से भी सभी को प्रभावित किया था। बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में रियान पराग को टीम में जगह दी जा सकती है। अगर रियान इस सीरीज में कहीं अपने बल्ले से रन बना देते हैं तो ईशान किशन के लिए एक और खिलाड़ी उनकी वापसी पर ब्रेक लगा देगा।

Ishan Kishan को वापसी के लिए करना होगा लंबा इंतजार

बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए अभी टीम इंडिया के स्क्वाड की घोषणा नहीं हुई है। लेकिन ईरानी कप में शामिल होने के कारण उनका इस सीरीज से पत्ता कट सकता है। अगर ऐसा हुआ तो इस खिलाड़ी के कमबैक का इंतजार और लंबा हो जाएगा। हालांकि ईरानी कप में बेहतरीन प्रदर्शन कर वह न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए अपना दावा ठोक सकते हैं। ईशान ने अपना आखिरी टी20 मुकाबला पिछले साल खेला था। इस खिलाड़ी ने भारत के लिए 2 टेस्ट, 27 वनडे और 32 टी20 खेलें है जिसमें उनके नाम 78, 933 और 796 रन दर्ज हैं।

यह भी पढ़ेंः इन पांच खिलाड़ियों को रिटेन करेगी मुंबई इंडियंस 

यह भी पढ़ेंः IND vs BAN: कानपुर टेस्ट के बीच इस भारतीय खिलाड़ी का हुआ भयानक एक्सीडेंट, अहम सीरीज से भी हुआ बाहर