Ishan Kishan: मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. लेकिन, बाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) को नहीं चुना गया. जबकि रियान पराग, अभिषेक शर्मा और हर्षित राणा जैसे नए नवेले प्लेयर्स को चांस दिया गया है. मानों अब ऐसा लगता हैं कि ईशान किशन के लिए टीम इंडिया के दरवाजे हमेशा के लिए बंद हो चुके हैं. ये खिलाड़ी उनके लिए करियर के लिए बड़ा खतरा खतरा बन गया है!
क्या Ishan Kishan का करियर हुआ खत्म ?
25 वर्षीय ईशान किशन (Ishan Kishan) टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. दूसरी तरफ युवा खिलाड़ियों को चांस मिल रहे हैं.
वहीं ईशान को लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है. मानों ऐसा लगता है कि उनका करियर अपने अंतिम दौर से गुजर रहे है.
अफगानिस्तान टी20 सीरीज के बाद जिम्बाब्वे दौर पर भी ईशान किशन को स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया.
जिसके बाद फैंस ईशान के सिलेक्शन कमेटी पर सवाल खड़े कर रहे हैं. क्या ईशान अभ कभी टीम इंडिया में मौका नहीं मिल पाएगा?
ये युवा खिलाड़ी ईशान के लिए बना बड़ा खतरा
रोहित शर्मा की कप्तानी में बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को डेब्यू करने का मौका मिला.
जायसवाल को रोहित के साथ पारी की शुरूआत करते हुए देखा गया. जिसके बाद ईशान किशन (Ishan Kishan) का पत्ता साफ होता दिख रहा है.
जायसवाल को लगातार मौके दिए जबकि ईशान को साइड लाइन कर दिया गया. जिसके लिए कुछ हद तक किशन खुद जिम्मेदार है.
BCCI से पंगा लेने का मिल रहा है खामियाजा
ईशान किशन (Ishan Kishan) को साउथ अफ्रीका दौरे पर जाना था. लेकिन, उन्होंने मानसिक थकान का हवाला देकर अपना नाम वापस ले लिया.
ईशान उपचार लेने की वजाए हार्दिक पांड्या के साथ आईपीएल की तैयारी करते हुए नजर आए.
वहीं खराब फॉर्म के चलते उन्हें घरेलू क्रिकेट खेलने की सलाह दी गई थी. लेकिन, उन्होंने इस बात को नकार दिया.
ईशान की हरकत से BCCI को गहरी ठेस पहुंची और अब उन्हें अपनी उस गलती का बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ रहा है.