Ishan Kishan: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला 29 जुलाई को केंसिंग्टन ओवल में खेला गया. जिसमें वेस्टइडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. वहीं टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में पारी की शुरुआत करने शुभमन गिल और ईशान किशन (Ishan Kishan) आए. दोनों खिलाड़ियों ने भारतीय टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई. ईशान शानदार फॉर्म में नजर आए उन्होंने लगाताक तीसरी फिफ्टी जड़ राहुल द्रविड़ के चेले के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है.
Ishan Kishan ने जड़ी फिफ्टी
वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में सलामी बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) ने शानदार बैटिंग की. शुभमन गिल और ईशान किशन ने ताबड़तोड़ बल्बेबाजी करते हुए टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई.
दोनों खिलाड़ियों के बीच पहले विकेट के लिए 90 रनों की पार्टनशिप हुई. जिसमें दाएं हाथ के बल्लेबाज ईशान किशन ने अर्धशतकीय पारी खेली. उन्होंने 55 गेंदों का सामना करते हुए 55 रन की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 6 चौके और 1 छक्का देखने को मिला.
ईशान ने लगातार जड़ी तीसरी फिफ्टी
ईशान किशन (Ishan Kishan) वेस्टइंडीज दौरे पर मौका दिया गया. उन्होंने इस अवसर को दोनों हाथों से लूट लिया है. वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू करने का मौका मिला. पहले टेस्ट में 1 रन पर नाबाद रहने के बाद दूसरी पारी में ईशान ने अपना पहला अर्धशतक जमाया था. उसके बाद उन्होंने पहले वनडे में 52 और तीसरे वनडे में 55 रनों की पारी खेली. इस दौरे पर अभी तक ईशान 3 अर्धशतक जमा चुके हैं.
राहुल द्रविड़ के चेले की जगह पर मंड़राया खतरा
राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के चहेते खिलाड़ी केएल राहुल (KL Rahul) आईपीएल 2023 में इंजर्ड हो गए थे. लोकेश राहुल वापसी के विए बेंगलुरु के NCA में रिहैब प्रक्रिया से गुजर रहे हैं. जहां वह पूरी तरह से रिकवर कर चुके हैं. विश्व कप से पहले वह टीम इंडिया के साथ जुड़ सकते हैं. लेकिन उनकी गैरमौजूदगी में ईशान किशन (Ishan Kishan) को मौका दिया गया. उन्होंने अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया. ईशान के शानदार प्रदर्शन के बाद केल राहुल के की वापसी पर खतरा मंडराने लगा.