6,6,6,6,6,6,6,6,6.... SMAT के फाइनल में ईशान किशन का आया तूफ़ान, 45 गेंद पर ठोकी सेंचुरी, जड़े 6 चौके 10 छक्के

Published - 19 Dec 2025, 11:27 AM | Updated - 19 Dec 2025, 11:29 AM

Ishan Kishan

भारत में घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला झारखंड और हरियाणा के टीम के बीच खेला गया। इस मुकाबले में भारतीय टीम से बाहर चल रहे युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) का तूफान बल्ले से देखने मिला। किशन ने फाइनल मुकाबले में न केवल शतक जड़ा बल्कि अपनी टीम को जीत भी दिलाई।

ईशान किशन (Ishan Kishan) ने हरियाणा के खिलाफ सिर्फ 49 गेंद में 101 रनों की पारी खेलकर कमाल कर दिया है और झारखंड को पहली बार ट्रॉफी जितवा दी है। चलिए आपके पूरे मैच के बारे में विस्तार से बताते हैं।

SMAT में देखने मिला Ishan Kishan के बल्ले का तूफान

भारतीय युवा स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) इस वक्त राष्ट्रीय टीम से बाहर चल रहे हैं, लेकिन घरेलू क्रिकेट में उनका बल्ला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। भारत के घरेलू क्रिकेट सीजन की शुरुआत से लेकर अब तक ईशान के बल्ले से हर जगह रन निकले हैं। ईशान ने हरियाणा के खिलाफ खेले गए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में शानदार शतकीय पारी खेलकर झारखंड की टीम को खिताब जितवाया है।

ईशान किशन (Ishan Kishan) की बात की जाए तो इस मुकाबले में ईशान ने सिर्फ 45 गेंद में शानदार अंदाज में अपना शतक पूरा किया। कुल मिलाकर उन्होंने इस मुकाबले में 101 रनों की पारी खेली जिसमें 10 छक्के और 6 चौके शामिल रहे।

यह भी पढ़ें: SA-W vs IRE-W 3rd ODI Prediction in Hindi: तीसरे वनडे में कौन मारेगा बाजी? जानें स्कोर, टॉप प्लेयर और मैच की सटीक भविष्यवाणी

मुस्ताक अली ट्रॉफी में बनाया यह खास रिकॉर्ड

झारखंड की टीम के कप्तान ईशान किशन (Ishan Kishan) की बात की जाए तो इस मुकाबले में शानदार अंदाज में शतक जड़कर किशन ने भारतीय टीम के लिए इस वक्त रनों का अंबार लगा रहे अभिषेक शर्मा के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। ईशान का यह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में पांचवा शतक था। इसी के साथ इस टूर्नामेंट में वह सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले खिलाड़ियों में अभिषेक शर्मा के बराबर पहुंच गए हैं। अभिषेक भी मुस्ताक अली में पांच शतक जड़ चुके हैं।

कुछ इस तरह का रहा मैच का हाल

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले की बात की जाए तो इस मुकाबले में झारखंड की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही थी। झारखंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ईशान किशन (Ishan Kishan) के शानदार शतक की बदौलत 262 रन बनाए। जवाब में हरियाणा की टीम 163 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और इस तरह से ईशान किशन की कप्तानी में टीम ने पहली बार ट्रॉफी जीत ली।

इस पूरे सीजन में अगर ईशान किशन की बल्लेबाजी की बात की जाए तो उन्होंने 500 से अधिक रन टूर्नामेंट में बनाये। इस दौरान कुल मिलाकर उन्होंने 33 छक्के और 51 चौके जड़े जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। इस शानदार पारी के बाद ईशान किशन की भारतीय टीम में वापसी की उम्मीदें भी अब बढ़ गई है।

यह भी पढ़ें: शुभमन गिल बाहर, अब पांचवे टी20 के लिए नई 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, सूर्या(कप्तान), अभिषेक, शाहबाज, सुंदर...

Tagged:

ISHAN KISHAN team india Jharkhand team SMAT
CA Hindi News

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।

GET IT ON Google Play