New Update
भारत का श्रीलंका दौरा खत्म हुए एक हफ्ते से ज्यादा हो गया है, लेकिन वनडे सीरीज में टीम इंडिया (Team India) को मिली हार को भुला पाना फैंस के लिए काफी मुश्किल है। श्रीलंका के स्पिनर्स के सामने भारतीय बल्लेबाज बुरी तरह से फ्लॉप हुए, जिसके चलते टीम को 2-0 से मुंह की खानी पड़ी।
जहां रोहित शर्मा एंड कंपनी से धमाकेदार जीत की उम्मीद थी, वहीं खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन ने दर्शकों के दिलों को तोड़ने का काम किया। ऐसे में अब भारतीय चयनकर्ता खूंखार खिलाड़ी की टीम (Team India) में वापसी करवाने वाले हैं। इस खिलाड़ी ने बहुत ही कम समय में शानदार प्रदर्शन कर अपनी काबिलियत साबित की है।
Team India में होगी इस खूंखार खिलाड़ी की वापसी
- श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया के फ्लॉप प्रदर्शन के बाद भारतीय चयनकर्ता IND vs BAN सीरीज के लिए दमदार खिलाड़ियों का चयन करना चाहेंगे।
- बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाली टेस्ट सीरीज भारत के लिए कई मायनों में अहम है। इसलिए सिलेक्टर्स टीम चुनने में कोई भी गलती नहीं करना चाहेंगे।
- IND vs SL वनडे सीरीज में टीम इंडिया का बल्लेबाजी क्रम काफी कमजोर नजर आया था। श्रीलंका के स्पिनर्स ने रोहित शर्मा एंड कंपनी पर जमकर कहर बरपाया और सीरीज 2-0 से अपने नाम की।
कप्तान का बनेंगे सबसे बड़ा हथियार
- ऐसे में टीम इंडिया (Team India) के बल्लेबाजी क्रम को मजबूत करने के लिए अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति खतरनाक बल्लेबाजी को टीम में वापस ला सकती है।
- दरअसल, युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज इशान किशन को बीसीसीआई के आदेश का पालन नहीं करने के बाद टीम से बाहर होना पड़ा। ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में वह भारत के मुख्य विकेटकीपर-बल्लेबाज थे।
- बीसीसीआई ने भारतीय खिलाड़ियों को सख्त आदेश दिया था कि जो खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेल रहे हैं वे घरेलू क्रिकेट खेलेंगे। इसके बावजूद ईशान किशन ने रणजी ट्रॉफी 2023-24 नहीं खेला और आईपीएल 2024 की तैयारी शुरू कर दी।
Team India के लिए बना चुके हैं इतने रन
- इसके बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने ईशान किशन को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया। लेकिन पिछले आठ महीनों से उन्हें टीम में जगह नहीं मिल पाई है। उनको आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भी नहीं चुना गया था।
- हालांकि, अब इशान किशन ने घरेलू टूर्नामेंट बुची बाबू में खेलने का फैसला कर टीम इंडिया (Team India) में वापसी का दावा ठोक दिया है। 15 अगस्त से वह तमिलनाडु में होने वाले इस टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आएंगे।
- ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि अब ईशान किशन के लिए टीम (Team India) में वापसी करना आसान होगा। यदि वह इसमें शानदार प्रदर्शन करते हैं तो उनका IND vs BAN टेस्ट सीरीज के लिए चयन हो सकता है।
- ईशान किशन ने भारत के लिए 61 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेलते हुए 1807 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक ही शामिल है। इस दौरान उन्होंने 31 कैच ली और 5 बार खिलाड़ियों को स्टम्प आउट किया।