ईशान किशन को मौका नहीं मिलने पर जय शाह ने दी सफाई, बोले- अगर यही हाल रहा तो आगे भी...
Published - 17 Aug 2024, 09:30 AM

Table of Contents
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) लंबे समय से मैदान के बाहर चल रहे थे. उन्होंने पिछले साल अक्टूबर में अपना आखिरी मैच खेला था. ईशान साउथ अफ्रीका दौरे से पहले मानसिक थकान का हवाला देकर ब्रैक ले लिया. जिससे BCCI ने नाराज होकर उन्हें सालाना सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी बाहर कर दिया.
टी20 विश्व कप के बाद जिम्बाब्वे और श्रीलंका के खिलाफ स्क्वाड में शामिल नहीं किया. लेकिन, उन्होंने घरेलू क्रिकेट में धमाकेदार वापसी की. ईशान ने बुची बाबू टूर्नामेंट में झारखंड की ओर खेलते हुए मध्य प्रदेश के खिलाप शतकीय पारी खेली. जिसके बाद BCCI के तेवर नरम पड़ गए हैं. उन्होंने किशन की वापसी को लेकर कहीं ये बड़ी बड़ी बात.
Ishan Kishan ने की धमाकेदार वापसी
- भारत में घरेलू क्रिकेट की शुरूआत हो चुकी है. बुची बाबू टूर्नामेंट का आगाज हो चुका है. इस टूर्नामेंट में मध्य प्रदेश और झारखंड का आमना-सामना हुआ.
- भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) झारखंड की टीम का हिस्सा है.
- टीम इंडिया से बाहर चल बाएं हाथ के बल्लेबाज ने धमाकेदार वापसी की. किशन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए सेंचुरी जमाई.
- उन्होंने सिक्सर लगाकर 86 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. लेकिन, ईशान 114 रन बनाकर आउट हो गए.
शतक BCCI के तेवर हुए नरम, वापसी पर तोड़ी चुप्पी
- भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की पूरी कोशिश है कि टीम से बाहर चल रहे खिलाड़ियों को घरेलू टूर्नामेंट में खेलते हुए देखा जाएगा.
- ताकि वह अपनी फिटनेस और खराफ फॉर्म से वापसी कर सके. बीसीसीआई की ये पहल रंग ला रही है
- ईशान किशन (Ishan Kishan) बुची बाबू टूर्नामेंट अपने पुराने अंदाज में नजर आए. उनकी शतक के बाद बीसीसीई ने उनकी वापसी पर चुप्पी तोड़ी.
- बीसीसीआई सचिव जय शाह ने ईशान को एक कड़ा संदेश भेजा और उनकी वापसी को लेकर कहा,
"उन्हें नियमों का पालन करना होगा और घरेलू क्रिकेट खेलना होगा."
बांग्लादेश के खिलाफ हो सकती टीम इंडिया में एंट्री!
- ईशान किशन (Ishan Kishan) की वापसी को लकर चर्चा तेज हो गई है. क्योंकि उन्होंने अगले महीने बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज से पहले शतक ठोक दिया और अपनी दावेदारी पेश कर दी है.
- बता दें कि किशन बुची बाबू टूर्नामेंट में कुछ और बड़ी पारियां खेलते हैं तो उनकी टीम इंडिया में वापसी के चांस बढ़ सकते है.
- ईशान ने भारत के लिए 27 वनडे और 32 टी20 मैच खेले हैं. जबकि सिर्फ अभी भारत के लिए 2 टेस्ट ही खेले हैं.
यह भी पढ़ें: IND vs BAN सीरीज से पहले आई बुरी खबर, 31 साल के इस बल्लेबाज पर ICC ने किया बैन, ड्रग्स लेकर खेल रहा था मैच
Tagged:
jay shah ISHAN KISHAN bcci