Ishan Kishan: रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने वेस्टइंडीज को 176 रन पर ढ़ेर कर दिया, जिसके बाद 28 ओवर में 4 विकेट खोकर भारत ने अपना लक्ष्य हासिल कर लिया। मैच की ओपनिंग Ishan Kishan ने की। ईशान ने 36 गेंदों पर 28 रन की पारी खेली। ईशान ने टीम के कप्तान रोहित शर्मा के साथ 84 रन की ओपनिंग साझेदारी भी की। लेकिन अब ये तय है कि Ishan Kishan का अगले मैच में खेलने की उम्मीद ना के बराबर है और इसकी वजह केएल राहुल की टीम में वापसी है।
क्या है Ishan Kishan के अगले वनडे मैच में ना खेलने की वजह?
वनडे सीरीज़ में टीम इंडिया के उप-कप्तान केएल राहुल अपनी बहन की शादी की वजह से वनडे सीरीज़ के पहले मैच में शामिल नहीं हो पाए थे। लेकिन अब वनडे सीरीज़ के दूसरे मैच से उनकी वापसी हो रही है। शुरू में यह अंदाजा लगाया गया था कि राहुल के दक्षिण अफ्रीका दौरे से लौटने के बाद उन्हे आराम दिया गया है लेकिन क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के मुताबिक, राहुल की बहन की शादी हुई है जिस वजह से उन्होंने छुट्टी ली थी। केएल राहुल वनडे सीरीज़ के दूसरे मैच में खेलेंगे। जिसके कारण Ishan Kishan की दूसरे वनडे में खेलने की उम्मीद ना के बराबर है।
ओपनर Ishan Kishan ने वेस्टइंडीज के खिलाफ संयमित अंदाज में बल्लेबाजी की। किशन ने 36 गेंदों पर 2 चौकों-1 छक्के की मदद से 28 रन बनाए। ओपनर Ishan Kishan और कप्तान रोहित शर्मा के बीच 84 रन की साझेदारी हुई। दोनों ने टीम को अच्छी शुरुआत दी और 13 ओवर में 84 रन जोड़ दिए। किशन टीम के तीसरे विकेट के तौर पर आउट हो गए। लेकिन अब किशन का दूसरे वनडे में खेलने के असार बहुत कम नजर आ रहे हैं। इसकी वजह केएल राहुल की भारतीय टीम में वापसी है। अब रोहित की ओपनिंग जोड़ी केएल राहुल के साथ बन सकती है।
कैसा था खेल में खिलाड़ियों का प्रदर्शन?
पहले वनडे में लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने शानदार प्रदर्शन किया और जीत में अहम योगदान दिया। चहल मैन ऑफ द मैच भी रहे जिन्होंने 9.5 ओवर में 49 रन देकर 4 विकेट झटके। उनके अलावा वॉशिंगटन सुंदर ने 30 रन देकर 3 विकेट लिए जबकि पेसर प्रसिद्ध कृष्णा को 2 और मोहम्मद सिराज को 1 विकेट मिला।
Ishan Kishan ने रोहित शर्मा के साथ 84 रन की ओपनिंग साझेदारी की। सूर्यकुमार यादव ने नवजोत सिंह सिद्धू का रिकॉर्ड तोड़ अपना नया रिकॉर्ड कायम किया। कुल मिलाकर सभी खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन रहा। शर्मा ने अर्धशतक जड़ा और 51 गेंदों पर 10 चौके और 1 छक्का लगाते हुए 60 रन बनाए।