बड़ी खबर: रातों रात चमकी ईशान किशन की किस्मत, इस टीम की मिली कप्तानी, जल्द मैदान पर करेंगे वापसी

Published - 13 Aug 2024, 06:00 AM

ISHAN KISHAN

भारतीय युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) को टीम इंडिया से बाहर हुए लंबा समय हो गया है। लगभग आठ महीनों से वह भारत की जर्सी में नजर नहीं आए हैं। बीसीसीआई के आदेशों का पालन न करने के कारण ईशान किशन को टीम से बाहर होना पड़ा। जहां एक तरफ ईशान किशन (Ishan Kishan) भारतीय टीम में वापसी की राह देख रहे हैं, वहीं अब उनकी रातोंरात किस्मत चमक गई है। बहुत जल्द वह कप्तान की भूमिका निभाने वाले हैं।

Ishan Kishan की रातों रात चमकी किस्मत

  • भारतीय युवा विकेटकीपर बल्लेबाज लगभग दस महीनों से टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बन पाए हैं। उन्होंने नवंबर 2023 में भारत के लिए अपना आखिरी मैच खेला था।
  • इसके बाद उनका दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए चयन हुआ था, लेकिन मानसिक तनाव का हवाला देते हुए उन्होंने इससे अपना नाम वापिस ले लिया।
  • फिरजब बीसीसीआई सचिव जय शाह ने आदेश दिया कि टीम इंडिया से बाहर चल रहे खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट खेलना होगा, तो ईशान किशन (Ishan Kishan) ने इसे नजरअंदाज कर दिया।

Ishan Kishan को मिली टीम की कप्तानी

  • इस दौरान वह हार्दिक पंड्या के साथ आईपीएल के लिए अभ्यास करते हुए भी दिखाई दिए। अपनी इस हरकत की वजह से ईशान किशन को टीम से बाहर होना पड़ा।
  • हालांकि, अब उन्होंने (Ishan Kishan) वापसी के लिए घरेलू क्रिकेट का रुख किया है। वह 15 अगस्त से शुरू होने वाले बुची बाबू टूर्नामेंट में खेलेंगे। इस टूर्नामेंट में वह झारखंड टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे।
  • यह टूर्नामेंट लाल गेंद से खेला जाएगा। लेकिन इससे पहले ईशान किशन को बड़ी जिम्मेदारी मिली है। दरअसल, बुची बाबू टूर्नामेंट में वह झारखंड टीम के नेतृत्व करेंगे।

टीम इंडिया में होगी Ishan Kishan की वापसी

  • गौरतलब है कि बुची बाबू टूर्नामेंट खेलने के बाद ईशान किशन (Ishan Kishan) की टीम इंडिया में वापसी हो सकती है। भारतीय चयनकर्ता संजू सैमसन को नजरअंदाज कर उन्हें तवज्जो दे सकते हैं।
  • बता दें कि जब भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत दिसंबर 2022 में एक कार दुर्घटना के दौरान लगी चोटों से उबर रहे थे, तब इशान किशन विकेटकीपर के लिए टीम की पहली पसंद थे।
  • लेकिन बीसीसीआई के आदेशों का उल्लंघन करने की उन्हें भारी कीमत चुकानी पड़ी है। हालांकि, अगर वह तमिलनाडु के घरेलू टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो उनकी टीम में एंट्री हो सकती है।

यह भी पढ़ें: IND vs BAN: रोहित शर्मा की बढ़ी टेंशन, बांग्लादेश टीम में हुई इस खूंखार ऑलराउंडर की एंट्री, अब सीरीज में हार तय

यह भी पढ़ें: अक्टूबर में वेस्टइंडीज से होगी घमासान लड़ाई, 2 टेस्ट के लिए खतरनाक टीम इंडिया घोषित! बुमराह कप्तान तो पंत उपकप्तान

Tagged:

Buchi Babu 2024 indian cricket team ISHAN KISHAN Buchi Babu tournament
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.