6,6,6,6,4,4,4,4.... जिस ईशान किशन को अजित-गौतम कर रहे हैं नज़रअंदाज़, उसने रणजी में तूफ़ानी शतक जड़ दिया करारा जवाब

Published - 16 Oct 2025, 12:37 PM | Updated - 16 Oct 2025, 12:41 PM

Ishan Kishan

Ishan Kishan: भारत का घरेलू प्रतिष्ठित टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी का आगाज हो गया है। अलग-अलग राज्यों की टीमें रणजी ट्रॉफी में हिस्सा लेती नजर आ रही है। इसी बीच ईशान किशन (Ishan Kishan) ने रणजी ट्रॉफी के मुकाबले में शतक जड़कर चयनकर्ताओं को मुंह तोड़ जवाब दे दिया है।

ईशान किशन (Ishan Kishan) ने किस टीम के खिलाफ शतक जड़ा है और उनकी टीम का स्कोर कार्ड क्या रहा है हम आपको सब कुछ इस आर्टिकल में बताने जा रहे हैं।

रणजी ट्रॉफी में Ishan Kishan के बल्ले से आया शतक

रणजी ट्रॉफी 2025-26 के सीजन के मुकाबले शुरू हो चुके हैं। इसी बीच झारखंड बनाम तमिलनाडु की टीम के बीच कोयंबटूर के रामकृष्ण कॉलेज के मैदान पर खेले जा रहे मुकाबले में झारखंड की टीम के कप्तान ईशान किशन (Ishan Kishan के बल्ले से बड़ी पारी देखने मिली है। अपनी इस पारी के दम पर उन्होंने रणजी ट्रॉफी की इस सीजन की धमाकेदार अंदाज में शुरुआत की है।

झारखंड की टीम की कप्तानी संभाल रहे ईशान किशन (Ishan Kishan) ने अपने ऊपर किसी भी तरह का दबाव नहीं लिया और 247 गेंद में 173 रनों की शानदार पारी खेल डाली। इस पारी के दौरान ईशान किशन ने मैदान के चारों ओर चौके-छक्कों की झड़ी लगा दी।

गेंदबाजों पर कहर बनकर टूटे ईशान किशन

झारखंड बनाम तमिलनाडु की टीम के बीच खेले जा रहे इस मुकाबले में झारखंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। झारखंड की टीम की शुरुआत इस मुकाबले में कुछ खास नहीं रही और पहला विकेट शिखर मोहन के रूप में बेहद जल्द गिर गया था। झारखंड के टीम के तीन विकेट सिर्फ 79 रनों के भीतर गिर गए थे।

उसके बाद झारखंड की टीम के कप्तान ईशान किशन (Ishan Kishan) बल्लेबाजी करने आते हैं। सबसे पहले तो किशन शुरुआत धीमें अंदाज में करते हैं लेकिन जैसे ही वह एक बार सेट हो जाते हैं उसके बाद उनके बल्ले से मैदान के चारों ओर शॉर्ट्स निकालने चालू हो गए थे। ईशान किशन ने मुकाबले में 70 की स्ट्राइक रेट से 173 रनों की शानदार पारी खेली और तमिलनाडु के गेंदबाजों की धज्जियां उधेड़कर रख दी।

यह भी पढ़ें : ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले BCCI का बड़ा फैसला, टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का कप्तान घोषित, 35 वर्षीय बूढ़े खिलाड़ी को मिली बड़ी जिम्मेदारी

गंभीर- अगरकर को अपनी पारी से दिया करारा जवाब

झारखंड की टीम के कप्तान ईशान किशन (Ishan Kishan) इस वक्त भारतीय टीम में कमबैक करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने इस सीजन की शुरुआत शानदार अंदाज में की है। किशन काफी समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं और उन्हें लगातार गौतम गंभीर और अजीत आगरकर के द्वारा इग्नोर किया जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई भारत की वनडे और T20 टीम में भी उन्हें जगह नहीं मिली है। इस बार उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से चयनकर्ताओं को भी करारा जवाब दिया है।

कुछ ऐसा रहा है ईशान किशन का अब तक का अंतरराष्ट्रीय करियर

भारतीय टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन के अब तक अंतरराष्ट्रीय करियर की बात की जाए तो उन्होंने भारत के लिए दो टेस्ट 27 वनडे और 32 T20 मुकाबले खेल लिए हैं। ईशान की बात की जाए तो दो टेस्ट में उनके बल्ले से 78 रन निकले हैं। वहीं 27 वनडे में उन्होंने भारत के लिए 933 रन बनाए हैं इस दौरान उनके बल्ले से बांग्लादेश में दोहरा शतक भी निकाला था। 32 T20 में वह भारत के लिए 796 रन भी बन चुके हैं। अब देखना यह है किशन का कमबैक कब भारतीय टीम में होता है।

यह भी पढ़ें : IPL 2026 के लिए केन विलियमसन को मिला नया ROLE, अब LSG में निभाएंगे ये बड़ी जिम्मेदारी


Tagged:

ISHAN KISHAN Gautam Gambhir Ajit Agarkar Ranji trophy cricket news Tamil Nadu vs Jharkhand

ईशान किशन ने रणजी में तमिलनाडु के खिलाफ शतक जड़ा।

झारखंड की रणजी टीम की कप्तानी ईशान किशन कर रहे हैं।