भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में धमाकेदार प्रदर्शन देखने को मिला। जोहैनेसबर्ग के मैदान पर गेंदबाजों की कुटाई कर उन्होंने खूब रन बटोरें। इसी दौरान सूर्यकुमार यादव ने अपने टी20 क्रिकेट करियर का चौथा शतक भी जड़ा।
लेकिन इस तूफ़ानी पारी को खेलने के बाद फील्डिंग करते वक्त सूर्यकुमार यादव खुद को बुरी तरह से चोटिल करवा बैठे। वहीं, उनके पवेलीयन वापसी लौट जाने के बाद युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन कप्तान (Suryakumar Yadav) का मजाक उड़ाते दिखे। आइए जानते हैं कि क्या है यह पूरा माजरा...
Suryakumar Yadav हुए चोटिल तो ईशान किशन ने उड़ाया मजाक
दरअसल, 14 दिसंबर को दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच खेला गया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई टीम इंडिया ने 202 रन का टारगेट सेट किया। जवाब में इस लक्ष्य को डिफ़ेंड करते हुए भारतीय टीम को तगड़ा झटका लगा। हुआ यह कि फील्डिंग के दौरान कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) बुरी तरह चोटिल हो गए।
इसके बाद उन्हें कंधे पर उठाकर मैदान से बाहर ले जाया गया। हालांकि, उनके ड्रेसिंग रूम में पहुंचने के बाद ईशान किशन ठहाके लगाते नजर आए, जिसको देखने के बाद कहा जा रहा है कि वह सूर्यकुमार यादव की चोट का मजाक उड़ा रहे थे। लेकिन अगर ध्यान से वीडियो को देखा जाए तो दोनों खिलाड़ी एक-दूसरे से बातचीत कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू
Suryakumar Yadav ने की धमाकेदार बल्लेबाजी
गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने धमाकेदार बल्लेबाज की। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने ताबड़तोड़ पारी खेली और अपने टी20 करियर का चौथा शतक जड़ा। उन्होंने 56 गेंदों में सात चौके और आठ छक्के जड़ शतक बनाया।
वहीं, वह क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में रोहित शर्मा औऱ ग्लेन मैक्सवेल के बराबर पहुंच गए। इन दोनों खिलाड़ियों के नाम भी टी20 में चार शतक हैं। सूर्यकुमार यादव की इस पारी की मदद से भारत 202 रन का टारगेट सेट करने में कामयाब हुई।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां