VIDEO: विकेटकीपर-बल्लेबाज से अब गेंदबाज बनने पर मजबूर हुए ईशान किशन, नेट्स पर जमकर प्रैक्टिस, झटके इतने विकेट
Published - 15 Mar 2025, 04:21 AM

Table of Contents
इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के लिए सभी खिलाड़ियों ने कमर कस ली है। टूर्नामेंट के आगाज से पहले जारी खिलाड़ी नेट्स में जमकर पसीना बहाते नजर आए। इस बीच भारतीय युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग छोड़कर गेंदबाजी करते दिखाई दिए। आईपीएल फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद ने उनके (Ishan Kishan) यह वीडियो अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किया है।
Ishan Kishan आए गेंदबाजी करते नजर
आईपीएल 2025 के लिए क्रिकेट फैंस काफी उत्साहित हैं। 22 मार्च से शुरू होने वाला इस टूर्नामेंट में कई धाकड़ खिलाड़ी नई टीमों के लिए खेलते हुए नजर आएंगे।भारतीय बल्लेबाज ईशान किशन भी सात साल बाद मुंबई छोड़कर किसी अन्य टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद ने करोड़ों रुपए खर्च कर उन्हें अपने खेमे में शामिल किया था। इस फ्रेंचाइजी के साथ जुड़ते ही उनका चौंका देने वाला वीडियो सामने आया है। दरअसल, शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें ईशान किशन (Ishan Kishan) हाथ में गेंद पकड़े दिखाई दिए।
We got a new bowling pair in the camp! 👀🧡#PlayWithFire pic.twitter.com/6RKjqk84fw
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) March 14, 2025
अभिषेक शर्मा भी दिए साथ दिखाई
यह वीडियो सनराइजर्स हैदराबाद के नेट्स प्रैक्टिस के दौरान का है, जिसमें अभिषेक शर्मा और ईशान किशन गेंदबाजी कर बल्लेबाजी का अभ्यास करवा रहे हैं। फ्रेंचाइजी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि, “हमें कैंप में एक नई गेंदबाजी जोड़ी मिल गई!” जब ईशान किशन (Ishan Kishan) गेंदबाजी के लिए जाते हैं तो अभिषेक शर्मा उनसे सवाल करते हैं कि वह कौन-सी बॉल डाल रहे हैं? इसका जवाब देते हुए वह कहते हैं कि ऑफ स्पिनर और फिर गेंद फेंक देते हैं। इसपर बल्लेबाज बड़ा शॉट मारने की कोशिश करता है लेकिन आउट हो जाता है।
टीम इंडिया से चल रहे हैं बाहर
गौरतलब है कि ईशान किशन (Ishan Kishan) को पिछले एक साल से टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है। नवंबर 2023 में वह आखिरी बार भारत की जर्सी में नजर आए थे। बीसीसीआई के आदेशों का उल्लंघन करने की वजह से उन्हें टीम में अपनी जगह गंवानी पड़ी। इसलिए अब आईपीएल 2025 में धमाकेदार प्रदर्शन कर ईशान किशन भारतीय टीम में वापसी करने की कोशिश करेंगे। वह सनराइजर्स हैदराबाद के लिए सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभा सकते हैं। उनके आईपीएल करियर की बात की जाए तो 105 मैच की 99 पारियों में उनके बल्ले से 2644 रन निकले हैं, जिसमें 16 अर्धशतक शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: किस्मत के घोड़े पर सवार है ये भारतीय खिलाड़ी, चैंपियंस ट्रॉफी के बाद हर हाल में जीतेगा IPL
यह भी पढ़ें: IPL 2025 से सबसे पहले बाहर होगी ये फिसड्डी टीम, इस वजह से 14 के 14 मैच हारना तय!