Rohit Sharma: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 26 जवनरी से 5 टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू होने जा रही है. जिसके लिए शुरुआत के 2 टेस्ट मैचों के लिए टेस्ट टीम का ऐलान कर दिया गया है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को एक बार फिर से इस टेस्ट में कप्तानी करने का मौका मिला है. उनकी कप्तानी में उन्हीं के दोस्त को बली का बकरा बनाया जा रहा है. शानदार प्रदर्शन के बावजूद भी यह खिलाड़ी टीम इंडिया में जगह नहीं बना पा रहा है. आइए इस लेख में जानते हैं उस प्लेयर के बारे में...
Rohit Sharma की कप्तानी में इस प्लेयर को नहीं मिल रहा मौका
साउथ अफ्रीका के दौरे पर टीम इंडिया ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली. हालांकि यह सीरीज 1-1 से बराबर हो गई. लेकिन रोहित शर्मा के करीबी कहें जाने वाले उनके दोस्त ईशान किशन (Ishan Kishan) को मौका नहीं मिला. वही इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली 5 मैचों की सीरीज के शुरुआती 2 मुकाबलों उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. उनकी जगह ध्रुव जुरेल को मौका दिया गया है. जिन्होंने भारत के लिए किसी भी फॉर्मेट में डेब्यू नहीं किया है. जिसके बाद ये फैसला हिटमैन की कैप्टेंसी पर कई तरह के सवाल खड़ कर रहा है.
वापसी के लिए Ishan Kishan कर रहे हैं पुरजोर कोशिश
मीडिया रिपोर्ट की माने तो ईशान किशन मानसिक थकान के चलते टीम इंडिया का हिस्सा नहीं है. उन्होंने इस समस्या ने निदान पाने के लिए बीसीसीआई से छुट्टियां मांगी थी. जिसके बाद दोनों के बीच अनबन की खबरें सामने आईं थी. बता दें कि बीतों दिनों ईशान किशन का सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया था.
जिसमें वह मानसिक थकान को दूर करने के लिए मेडिटेशन करते हुए नजर आए थे. इस दौरान उन्हें योगा और दौड़ लगाते हुए भी देखा गया था. ताकी वह अपनी जीवनशैली में एक ठहराव ला सकें. उम्मीद की जा रही है कि इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी 3 टेस्ट मैचों में उनकी वापसी हो सकती है.