ईशान किशन की ताबड़तोड़ पारी को देखकर वीरेंद्र सहवाग को जानिए क्यों आई धोनी की याद

author-image
Sonam Gupta
New Update
Ishan Kishan

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए दूसरे T20I मुकाबले में सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन (Ishan Kishan) को डेब्यू करने का मौका मिला। हालांकि सूर्या को बल्लेबाजी नहीं मिली, लेकिन ईशान ने तो ऐसी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की, जिसे देखकर सभी हैरान रह गए। इस प्रदर्शन को देखकर भारत के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग को महेंद्र सिंह धोनी की याद आ गई।

सहवाग को आई धोनी की याद

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को ईशान किशन की तूफानी पारी को देखकर पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी की याद आ गई। धोनी को श्रीलंका के खिलाफ 2004 में नंबर-3 पर बल्लेबाजी के लिए प्रमोट किया था, जहां उन्होंने 145 गेंदों पर 183 रनों की तूफानी पारी खेलकर खुद को साबित किया था।

वीरू ने ईशान किशन की पारी को देखकर ट्वीट करते हुए लिखा- "झारखंड से खेलने वाले एक युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज को प्रमोट किया गया और उसने अपनी काबिलियत को साबित किया। ऐसा पहले भी हो चुका है। ईशान किशन की निडरता और आक्रमणकारी बल्लेबाजी मुझे बहुत पसंद आई।"

सूर्यकुमार और ईशान को लंबे वक्त तक मिलना चाहिए मौका

भारतीय टीम में कई बार ऐसा देखा जाता है कि युवा खिलाड़ी डेब्यू करते हैं, शुरुआत में अच्छा प्रदर्शन करते हैं और फिर वह यदि अपनी लय खोते हैं, तो उन्हें टीम से बाहर कर दिया जाता है। लेकिन वीरेंद्र सहवाग ने भारतीय टीम मैनेंजमेंट से साफतौर पर कहा है कि सूर्यकुमार यादव व Ishan Kishan बहुत ही प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं, इसलिए उन्हें लंबे वक्त तक मौका मिलना चाहिए।

बता दें, भारतीय टीम को इंग्लैंड सीरीज के खत्म होने तक आईसीसी टी20 विश्व कप के लिए अपनी टीम को तैयार कर लेना है, इसलिए वह युवाओं को शामिल कर टीम को अंतिम रूप देना चाह रही है।

Ishan Kishan को मिला मैन ऑफ द मैच

Ishan Kishan

भारतीय क्रिकेट टीम में कप्तान विराट कोहली ने शिखर धवन की जगह ईशान किशन (Ishan Kishan) को खेलने का मौका दिया था। इस मौके को युवा खिलाड़ी ने बहुत ही अच्छी तरह  भुनाया और अपने डेब्यू मैच पर अर्धशतकीय पारी खेली।

किशन ने 32 गेंदों पर 56 रनों की तूफानी पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 4 छक्के व 5 चौके भी लगाए। इस शानदार पारी के लिए युवा बल्लेबाज को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। बता दें, ईशान के अलावा अपना डेब्यू मैच खेल रहे सूर्यकुमार यादव को बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला, क्योंकि भारत ने 3 विकेट के नुकसान पर ही लक्ष्य को हासिल कर लिया और 7 विकेट से एक शानदार जीत दर्ज की।

टीम इंडिया वीरेंद्र सहवाग ईशान किशन सूर्यकुमार यादव