ईशान किशन ने विजय हजारे ट्रॉफी में की चौकों-छक्कों की बरसात, तो टीम इंडिया में शामिल करने की उठा मांग

author-image
Shilpi Sharma
New Update
ईशान किशन

आईपीएल जैसे टूर्नामेंट में बल्ले से तूफानी मचाने वाली खिलाड़ी ईशान किशन विजय हजारे ट्रॉफी में भी चौकों-छक्कों की बरसात कर रहे हैं. उनकी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी को देख अब भारतीय टीम में भी उन्हें शामिल करने की मांग उठने लगी है. जिस तरह से वो लगातार अपने प्रदर्शन में बदलाव कर रहे हैं, उसे देख फैंस भी उनकी बल्लेबाजी के दीवाने हो गए हैं.

ईशान किशन ने विजय हजारे ट्रॉफी में की रनों की बरसात

ईशान किशन

आज से विजय हजारे ट्रॉफी (2021) की शुरूआत हो चुकी है, और झारखंड की कप्तानी कर रहे ईशान किशन ने 94 गेंदों पर 173 रन की धमाकेदार शतकीय पारी खेली है. उन्होंने इस ताबड़तोड़ पारी में 19 चौके और 11 छक्के जड़े हैं. कप्तान महत्वपूर्ण योगदान के दम पर झारखंड ने 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर मध्य प्रदेश को 422 रन का लक्ष्य दिया है.

ईशान किशन को टीम इंडिया में जोड़ने की उठी मांग

ईशान किशन-ट्रॉफी

ईशान किशन की आक्रामक पारी को देखने के बाद अब दर्शक और इंग्लैंड के खिलाफ मार्च में शुरू होने वाली  वनडे और टी-20 सीरीज में उन्हें टीम इंडिया में शामिल करने की मांग होने लगी है. केरला की तरफ से बल्लेबाजी करने उतरे आज विजय हजारे ट्रॉफी में संजू सैमसन उड़ीसा के खिलाफ महज 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं.

उनकी पारी को देखने के बाद अब काफी फैंस संजू जगह पर टीम में ईशान को बैकअप के तौर पर जोड़ने की मांग कर रहे हैं. दरअसल ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर भारतीय टीम के साथ बैकअप विकेटकीपर के तौर पर संजू सैमसन को ही शामिल किया गया था.

ईशान किशन को लेकर सोशिल मीडिया पर आ रही हैं ऐसी प्रतिक्रियाएं

https://twitter.com/ahrarahmadd/status/1363040284280426497?s=20

https://twitter.com/Rahuljh56431038/status/1363039514101313539?s=20

https://twitter.com/aashish_45/status/1363047755459911684?s=20

https://twitter.com/ahrarahmadd/status/1363041054958649344?s=20

https://twitter.com/ahrarahmadd/status/1363040622400036869?s=20

https://twitter.com/un_constrained/status/1363059850637287427?s=20

विजय हजारे ट्रॉफी ईशान किशन आईपीएल 2021 इंग्लैंड बनाम भारत