BCCI की चेतावनी के बाद भी अकड़ में ईशान किशन, जय शाह की ये बात मानने से किया इंकार, IPL से होंगे बैन!
Published - 16 Feb 2024, 06:23 AM

Table of Contents
Ishan Kishan: भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को लेकर कुछ दिनों से काफी विवाद चल रहा है. यह उथल-पुथल तब शुरू हुई जब उन्होंने दक्षिण अफ्रीका दौरे से अपना नाम वापस ले लिया और मानसिक थकान का हवाला देकर ब्रेक ले लिया. ब्रेक लेने के बाद वह कई कार्यक्रमों में नजर आए, जिससे बीसीसीआई ने नाराजगी की खबरें आईं.
इसके बाद कोच और मैनेजमेंट ने उन्हें रणजी ट्रॉफी में खेलने की सलाह दी लेकिन उन्होंने ऐसा भी नहीं किया. इसके बाद बीसीसीआई ने सभी खिलाड़ियों को रणजी खेलने का अल्टीमेटम दिया. अब इसे लेकर एक अपडेट आया है. क्या मामला आइए आपको बताए
Ishan Kishan पर बीसीसीआई कि सख्त चेतावनी
दरअसल बीसीसीआई भारतीय क्रिकेटरों को एक संदेश भेजने के लिए पूरी तरह तैयार है, जो फिलहाल भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं या रणजी ट्रॉफी जैसे अहम घरेलू टूर्नामेंट में नहीं खेल रहे हैं. बोर्ड ऐसे खिलाड़ियों से परेशान है और जल्द ही उनके खिलाफ आदेश जारी कर सकता है. इस लिस्ट में विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan )का नाम सबसे आगे है. हालांकि, बीसीसीआई ने किसी भी व्यक्तिगत खिलाड़ी के नाम का खुलासा नहीं किया है. लेकिन माना जा रहा है कि ये मैसेज ईशान को लेकर है.
View this post on Instagram
ईशान रणजी ट्रॉफी का आखिरी मैच नहीं खेल रहे
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/01/Ishan-Kishan-1-1.jpg)
हालांकि, बीसीसीआई की इस सख्त चेतावनी के बावजूद ईशान किशन (Ishan Kishan )रणजी ट्रॉफी के आखिरी मैच में खेलते नजर नहीं आए हैं. आपको बता दें कि आज यानी 16 फरवरी को झारखंड की टीम अपना आखिरी मैच खेल रही है. बीसीसीआई के संदेश के बाद उम्मीद थी ईशान मैच में खेलते दिखाई देंगे. लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
इस मैच में नजर नहीं आये हैं. इस बात की पूरी संभावना है कि क्रिकेट बोर्ड उनके खिलाफ बड़ी कार्रवाई कर सकता है. इस दौरान वह क्यों नहीं खेले इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो तैयारी की कमी के कारण उन्होंने रणजी ट्रॉफी में हिस्सा नहीं लिया.
Ishan Kishan इस टूर्नामेंट से वापसी करेंगे
आपको बता दें कि ईशान किशन (Ishan Kishan ) ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में आराम के बाद कोई प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेला है. ऐसे में वह मैदान में कब नजर आएंगे इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है. लेकिन हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई थी. उनके मुताबिक ईशान मुंबई में डीवाई पाटिल टूर्नामेंट में भी हिस्सा लेंगे. इसके अलावा वह फिलहाल वडोदरा में किरण मोरे की अकादमी में पंड्या बंधुओं के साथ अभ्यास कर रहे हैं। हाल ही में उनकी प्रैक्टिस का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया था.
ये भी पढ़ें : VIDEO: रवींद्र जडेजा ने सरफराज खान को करवाया RUN-OUT, तो गुस्से में रोहित शर्मा ने फेंकी टोपी, दी गंदी-गंदी गालियां
Tagged:
team india ISHAN KISHAN Ranji trophy 2024