BCCI के खिलाफ खोला मोर्चा, अब खुद भटक रहा है हर जगह, 25 की उम्र में इस खिलाड़ी को मिली मनमानी की सजा

author-image
Nishant Kumar
New Update
BCCI के खिलाफ खोला मोर्चा, अब खुद भटक रहा है हर जगह, 25 की उम्र में इस खिलाड़ी को मिली मनमानी की सजा

BCCI : टीम इंडिया के खिलाड़ी फिलहाल आईपीएल 2024 में खेल रहे है. इसके बाद सभी खिलाड़ियों का मिशन अगले महीने होने वाला टी20 वर्ल्ड कप 2024 है. इस बीच एक भारतीय खिलाड़ी के खराब प्रदर्शन की आलोचना हो रही है. खास बात ये है कि इस खिलाड़ी ने कुछ समय पहले ही भारतीय क्रिकेट बोर्ड के खिलाफ मोर्चा खोला था.

ऐसे व्यवहार के लिए बीसीसीआई ने उन्हें कड़ी सजा भी दी थी. माना जा रहा था कि वह आईपीएल में अच्छा खेलकर बोर्ड को आईना दिखाएंगे. लेकिन सब कुछ उल्टा ही हुआ. खिलाड़ी का बेहद खराब प्रदर्शन देखने को मिला. आइए सबसे पहले जानते हैं कि यह खिलाड़ी कौन है?

इस खिलाड़ी ने BCCI के खिलाफ खोला मोर्चा

  • मालूम हो कि आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस का बेहद शर्मनाक प्रदर्शन देखने को मिला है. टीम ने 14 में से सिर्फ 4 मैच जीते.
  • इस प्रदर्शन के लिए मुंबई के खिलाड़ी जिम्मेदार थे. लगभग सभी खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहद खराब रहा.
  • लेकिन सबसे खराब प्रदर्शन विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन का देखने को मिला.
  • उनके खराब प्रदर्शन का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पावरप्ले के बाद तक उन्होंने पूरे सीजन में सिर्फ एक बार बल्लेबाजी की.
  • अन्यथा सभी मैचों में वह पावरप्ले से पहले ही आउट हो जाते थे
  • ईशान से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी. ऐसा इसलिए क्योंकि बीसीसीआई (BCCI) ने उन्हें सालाना सेंट्रल कांग्रेस से बाहर कर दिया था.

ईशान किशन को केंद्रीय अनुबंध से हटाया गया

  • ऐसी उम्मीद की जा रही थी कि ईशान किशन बीसीसीआई (BCCI) के सालाना सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर हो जाएंगे.
  • इसलिए आईपीएल 2024 में सुधार के बाद टीम इंडिया की टीम में दोबारा एंट्री होगी.
  • लेकिन टीम इंडिया में उनकी वापसी की बात तो दूर सब कुछ उल्टा ही हुआ.
  • अगले साल मुंबई इंडियंस ईशान को रिलीज कर देगी. क्योंकि उनका प्रदर्शन भी अच्छा नहीं रहा है.
  • आपको बता दें कि इसी वजह से बीसीसीआई ने किशन को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया था. क्योंकि उन्होंने कोच, कप्तान और चयनकर्ता को नजरअंदाज कर आईपीएल की तैयारी शुरू कर दी थी.

ईशान किशन का खराब प्रदर्शन

  • सभी ने ईशान किशन से टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध रहने को कहा था. लेकिन उन्होंने इसे नजरअंदाज करते हुए आईपीएल 2024 की तैयारियों को प्राथमिकता दी.
  • ऐसे में बीसीसीआई (BCCI) ने उन्हें केंद्रीय अनुबंध से हटा दिया.
  • मौजूदा सीजन में ईशान के प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने 14 मैचों में 22 की औसत और 144 की स्ट्राइक रेट से कुल 320 रन बनाए हैं.
  • इस दौरान उन्होंने सिर्फ एक बार अर्धशतक लगाया है. 14 मैचों में ईशान का बेस्ट स्कोर 69 रन रहा

ये भी पढ़ें : जूही चावला ने खोली शाहरूख खान की पोल, बताया जब KKR हार जाती है तो कैसे टीम पर निकालते हैं गुस्सा, VIDEO वायरल

bcci ISHAN KISHAN IPL 2024