"ये तो बस भूमि पूजन करने आता है", निर्णायक मुकाबले में सिर्फ 1 रन बनाकर OUT हुए ईशान किशन, तो फैंस ने जमकर किया ट्रोल

Published - 01 Feb 2023, 02:22 PM

Ishan Kishan

न्यूज़ीलैंड के साथ हुए तीसरे और निर्णायक मुकाबले में भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) एक बार फिर बुरी तरह से फ्लॉप हुए। बुधवार को नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया के इस युवा खिलाड़ी का बल्ला बिल्कुल ही शांत रहा। जिसके चलते वह टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने में विफल हुए। वहीं, ईशान की खराब बल्लेबाजी का नमूना देख भारतीय फैंस का पारा गुस्से से सातवें आसमान पर पहुंच गया। इसलिए उन्होंने सोशल मीडिया पर 24 वर्षीय इस खिलाड़ी को फटकार लगाई।

तीसरे टी20 मुकाबले में भी Ishan Kishan का बल्ला रहा खामोश

Ishan Kishan

1 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज ईशान किशन बल्ला बिल्कुल ही खामोश रहा। टॉस जीतकर भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। ऐसे में ईशान टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने में असफल रहे और 1.2 ओवर में ही माइकल ब्रेसवेल की गेंद का शिकार बन बैठे।

दरअसल, हुआ ये कि इस ओवर में ब्रेसवेल ने गुड लेंथ लाइन पर एक स्पिन गेंद डाली, जिसको बल्लेबाज ने डिफ़ेंड करने का फैसला किया। लेकिन गेंद टप्पा कहकर उथल के साथ टर्न हुई और अंदर जाकर सीधा ईशान के पैड्स पर लगी। जिसके बाद कीवी टीम ने एलबीडब्ल्यू की अपील की और अंपायर ने आउट करार दिया। हालांकि, ईशान (Ishan Kishan) इस फैसले से सहमत नहीं हुए और शुभमन गिल के साथ बातचीत करने के बाद डीआरएस की मांग की।

रिप्ले देखने के बाद पता चला कि गेंद बल्ले का अंदरूनी किनारा लिए बिना सीधे मिडिल और लेग स्टंप के बीच चली गई। इसलिए थर्ड अंपायर ने आउट दिया और ईशान 1 रन की पारी खेल पवेलियन लौटे। उनकी इस फ्लॉप पारी को देख फैंस काफी नराज हुए। जिसके चलते उन्होंने बल्लेबाज को फटकार लगाई।

Ishan Kishan की फ्लॉप पारी देख सातवें आसमान पर पहुंचा फैंस का पारा

https://twitter.com/Marlborohh/status/1620782996944203776

https://twitter.com/Causticcos/status/1620783358891491331

https://twitter.com/ButterKitchen17/status/1620782879860228096

https://twitter.com/ktr_krishna/status/1620782556772978688

https://twitter.com/ktr_krishna/status/1619729513470128128

Tagged:

indian cricket team ISHAN KISHAN IND vs NZ hardik pandya
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर