New Update
Ishan Kishan: लंबे समय बाद क्रिकेट मैदान पर वापसी कर रहे ईशान किशन ने बुची बाबु क्रिकेट टूर्नामेंट में कमाल का प्रदर्शन किया. आईपीएल 2024 के बाद वो किसी भी घरेलू टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं. साल की शुरुआत में ही ईशान को बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया था. हालांकि अब ईशान ने शानदार वापसी करते हुए बेहतरीन खेल दिखाया है. माना जा रहा है कि वो जल्द ही टीम इंडिया में वापसी कर लेंगे.
Ishan Kishan ने काटा बवाल
- बुची बाबु क्रिकेट टूर्नामेंट में झारखंड का प्रतिनिधित्व कर रहे 26 वर्षीय ईशान किशन ने पहले मैच में मध्य प्रदेश के खिलाफ कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने अपनी विकेटकीपिंग के दौरान 3 शानादार कैच लपके, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
- वीडियो में देखा जा सकता है कि ईशान ने पहला कैच आसानी के साथ लपका. जबकि दूसरे कैच में उन्होंने चतुराई दिखाई. वहीं तीसरे कैच में उन्होंने बेहतरीन डाइव मारकर कैच पकड़ा. अब ईशान के विकेटकीपिंग तकनीक की तारीफ चारो ओर हो रही है.
यहां देखें वीडियो-
Our kaptaan sahab took 3 superb catches today & JK bowlers conceeded only 225 runs in 90 overs with 8 wickets 😎💯#BuchiBabuTournament pic.twitter.com/kdXLvhuT1k
— RS (@vividrs18) August 15, 2024
ऐसा है मैच का हाल
- पहले बल्लेबाज़ी करते हुए मध्य प्रदेश ने 91.3 ओवर में 225/10 रन बना सकी. टीम की ओर से अरहान आकिल ने 144 गेंद में 57 रन बनाए. वहीं शुभम कुशवाहा ने 171 गेंद में 84 रनों की पारी खेली.
- उनके अलावा अधीर प्रताप सिंह ने 48 गेंद में 27 रन बनाए. झारखंड खेल के दूसरे दिन 225 रनों का पीछा कर रही है.
वापसी का सुनहरा मौका
- ईशान किशन बुची बाबु टूर्नामेंट के अलावा दलीप ट्रॉफी में अपनी बल्लेबाज़ी से खासा प्रभावित करते हैं तो उन्हें भारतीय टीम में वापिस से शामिल किया जा सकता है. साल 2023 में ईशान टीम इंडिया का अहम हिस्सा थे.
- उन्हें एशिया कप 2023 और विश्व कप 2023 में भी मौका मिला. लेकिन साउथ अफ्रीका दौरे पर उन्होंने टेस्ट सीरीज़ से अपना नाम वापिस ले लिया. बाद में उन्होंने बीसीसीआई के कहने पर भी घरेलू टूर्नामेंट में भाग नहीं लिया.
- जिसके बाद उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर होना पड़ा. देखना दिलचस्प होगा कि ईशान कब तक भारतीय टीम में वापसी कर पाते हैं.