VIDEO: 3 गेंदों में Ishan Kishan ने बदले Keshav Maharaj के जज़्बात, खेली विस्फोटक अर्धशतकीय पारी

Published - 14 Jun 2022, 05:12 PM

ISHAN KISHAN

ईशान किशन (ISHAN KISHAN) ने विशाखापत्तनम के डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इंडिया बनाम साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। इस मैच में भी वह आक्रमक अंदाज में नजर आए। उन्होंने अपनी पारी के दौरान साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। वहीं, ईशान (ISHAN KISHAN) के कहर से केशव महाराज भी नहीं बच पाए। ईशान ने केशव से भी खूब रन बटोरे।

ISHAN KISHAN ने जमकर की केशव महाराज की धुनाई

ISHAN KISHAN

साउथ अफ्रीका के खिलाफ ईशान किशन का खिलाफ एक बार फिर आग उगलता नजर आया। ईशान ने 35 गेंदों में 5 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 54 रनों की आक्रमक अर्धशतकीय पारी खेली। अपनी पारी के दौरान धुंआधार बल्लेबाजी करते हुए ईशान किशन ने केशव महाराज के कोटे के दूसरे ओवर में खूब रन बटोरे। दरअसल, टीम इंडिया की पारी के 12वें ओवर के दौरान स्ट्राइक छोर पर ईशान किशन मौजूद थे और गेंद केशव महाराज के हाथों में थी।

https://twitter.com/ManviNautiyal/status/1536751870089531392

केशव महाराज ने अपने कोटे के पहले ओवर में महज आठ रन ही खर्चे थे और इस ओवर की 3 गेंदों पर भारतीय बल्लेबाज भी 2 रन ही प्राप्त कर सके थे। ऐसे में ईशान किशन ने महाराज के खिलाफ अपना आक्रमक रूप दिखाने की ठानी। ईशान किशन ने केशव के दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर चौका जड़ा, इसके बाद पांचवीं गेंद पर छक्का और छठीं गेंद पर एक और चौका लगाया। इस तरह ईशान किशन ने महाराज के ओवर से शानदार अंदाज से 16 रन बटोरे।

प्रिटोरियस ने लिया ISHAN KISHAN का विकेट

ishan kishan

ईशान किशन की अर्धशतकीय पारी का अंत ड्वेन प्रिटोरियस ने किया। टीम इंडिया के 14वें ओवर के दौरान ड्वेन ने ईशान किशन को आउट किया। टीम इंडिया ने ईशान किशन को तीसरे विकेट के रूप में गंवाया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 179 रन बनाए। ये मुकाबला टीम इंडिया के लिए करो या मरो वाला है। अगर टीम ये मैच जीत जाती है तो वह सीरीज में वापसी कर लेगी, लेकिन अगर हार जाती है तो इंडिया इस सीरीज से हाथ धो बैठेगी।

Tagged:

ISHAN KISHAN IND vs SA T20 Keshav Maharaj IND vs SA 3rd T20
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर