Team India: वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान से 7 विकेट से हारने के बाद टीम इंडिया के लिए अगली चुनौती बांग्लादेश से होने वाली है. आपको बता दें कि 19 अक्टूबर को पुणे के मेगा इवेंट में भारत और बांग्लादेश के बीच मैच खेला जाएगा. यह मैच महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. संभावना है कि इस मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में बदलाव हो सकता है. इस मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ एक नहीं बल्कि तीन बदलाव कर सकते हैं. आइए आपको बताते हैं क्या होंगे वो बदलाव.
Team India की प्लेइंग 11 में होंगे बदलाव!
बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया (Team India)की प्लेइंग 11 में ईशान किशन को मौका दिया जा सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि ईशान का ने बांग्लादेश के खिलाफ दोहरा शतक लगाया है. वह शानदार लय में भी हैं. अगर ईशान को मौका दिया जाए. तो शुभमन गिल बाहर बैठकर पढ़ सकता हैं. ऐसी भी संभावना है कि रोहित शर्मा खुद बाहर बैठेंगे और हार्दिक पांड्या कप्तानी करेंगे. तो शुभमन गिल और ईशान किशन ओपनिंग करते नजर आ सकते हैं. हालांकि इसकी संभावना कम है.
सूर्यकुमार यादव और मोहम्मद शमी को मौका मिल सकता
इसके अलावा बांग्लादेश के खिलाफ सूर्यकुमार यादव को मौका दिया जा सकता है. आपको बता दें कि सूर्या ने अब तक वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया (Team India) के लिए एक भी मैच नहीं खेला है. ऐसे में उन्हें मौका दिया जा सकता है. अगर सूर्या को मौका मिलता है तो श्रेयस अय्यर को बाहर किया जा सकता है.
ऐसी भी संभावना है कि बांग्लादेश के खिलाफ मोहम्मद शमी को भी मौका मिल सकता है. मालूम हो कि शमी ने भी अब तक टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड कप 2023 का कोई मैच नहीं खेला है. ऐसे में उन्हें भी मौका दिया जा सकता है. अगर शमी को मौका मिलता है तो मोहम्मद सिराज को बाहर बैठा सकते हैं.
बांग्लादेश के खिलाफ Team India की संभावित प्लेइंग 11
शुभमन गिल, ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या (कप्तानी), रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव