New Update
Rohit Sharma: भारतीय टीम में हर साल कई नए खिलाड़ी अपनी जगह को सुनिश्ति करते हैं. कुछ खिलाड़ी लगातार अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर टीम में अपनी जगह को स्थाई कर लेते हैं, जबकि कुछ खिलाड़ी चंद मैच खेलने के बाद टीम से दूर हो जाते हैं. इस लेख में हम बात कर रहे हैं एक ऐसे खिलाड़ी की, जिसे राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा (Rohit Sharma)ने नज़रअंदाज़ कर दिया. अंत में इस खिलाड़ी को बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी बाहर होना पड़ा.
Rohit Sharma और राहुल द्रविड़ ने किया नज़रअंदाज़
- विश्व कप 2023 में भारतीय टीम का हिस्सा रहे ईशान किशन को दिसंबर 2023 में साउथ अफ्रीका दौरे के लिए चुना गया. लेकिन उन्होंने मेंटल फटीग का हवाला दिया और स्वदेश लौट आए.
- इसके बाद भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज से पहले राहुल द्रविड़ ने ईशान से रणजी ट्रॉफी 2023-24 खेलकर अपनी उपलब्धता को स्पष्ट करने के लिए कहा.
- लेकिन ईशान ने रणजी खेलने से मना कर दिया. जिसके बाद बीसीसीआई ने उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट से बाहर कर दिया. हालांकि अब ईशान किशन ने बीसीसीआई के साथ चल रहे विवाद पर चुप्पी तोड़ी है.
ईशान ने तोड़ी चुप्पी
- ईशान किशन (Ishan Kishan)को उम्मीद थी कि उन्हें जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली जा रही पांच मैच की टी-20 सीरीज़ के लिए चुना जाएगा. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. अब उन्होंने अपना दर्द साझा किया है. इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा
- "मैंने ब्रेक लिया और मुझे लगता है कि यह आम बात थी. एक रूल है कि अगर आप वापसी करना चाहते हैं तो आपको घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करना होगा. यह इतना ही आसान है.. अब, मेरे लिए घरेलू क्रिकेट खेलना बहुत अलग था क्योंकि इसका कोई मतलब नहीं था.
- मैं खेलने के मूड में नहीं था और इसलिए मैंने इंटरनेशनल क्रिकेट से ब्रेक लिया था. यह समझ में नहीं आता कि आप इंटरनेशनल क्रिकेट से ब्रेक लें और फिर घरेलू मैच खेलें इससे अच्छा है कि फिर तो आप इंटरनेशनल ही खेलते."
आईपीएल 2024 में ऐसा रहा प्रदर्शन
- सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर होने के बाद ईशान किशन ने आईपीएल 2024 में औसतन प्रदर्शन किया. उन्होंने खेले गए 14 मैच में 22.86 की औसत के साथ 320 रनों को अपने नाम किया.
- इस दौरान उनके बल्ले से 1 ही अर्धशतक निकले. सीज़न में विकेटकीपर बल्लेबाज़ ने 148.84 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी की.