6,6,6,6,4,4... ईशान किशन ने बल्ले से मचाया से बवाल, 21 चौके-14 छक्के जड़ खेली डाली 273 रनों की ऐतिहासिक पारी
Published - 06 Jul 2025, 10:21 AM | Updated - 06 Jul 2025, 11:12 AM

Table of Contents
Ishan Kishan: क्रिकेट के मैदान पर कुछ पारियां ऐसी होती हैं जो सिर्फ आंकड़े नहीं होतीं, बल्कि खिलाड़ी के जुनून, प्रतिभा और अटूट दृढ़ संकल्प की कहानी कहती हैं। घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारतीय खिलाड़ियों ने कई ऐसी यादगार पारियां खेली हैं जिन्हें भूल पाना क्रिकेट फैंस के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं है।
ऐसी ही एक अविस्मरणीय पारी भारतीय युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) के बल्ले से भी देखने को मिली। गेंदबाजों की कुटाई कर उन्होंने न केवल रनों का अंबार लगाया, बल्कि भारतीय क्रिकेट में अपनी एक अलग पहचान भी बनाई। उनकी 273 रनों की करिश्माई पारी की झलक आज भी प्रशंसकों के जेहन में जिंदा है।
Ishan Kishan के बल्ले ने काटा गदर
भारतीय युवा बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) का घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन शानदार रहा है। झारखंड के लिए खेलने वाले इस खिलाड़ी अपनी दमदार बल्लेबाजी से टीम को कई अहम जीत दिलाई है। इस बीच वह दर्शकों के दिलों में अपनी छाप छोड़ने में भी कामयाब रहे। अपनी तूफ़ानी पारियों के दम पर उन्होंने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा और टीम इंडिया में जगह बनाई।
वहीं, दिल्ली के खिलाफ खेले गए एक मैच में ईशान किशन ने गेंदबाजों की धुनाई कर रनों का अंबार लगा दिया। छक्के-चौकों की बौछार कर उन्होंने 200 से भी ज्यादा रन बनाए और मैच ड्रॉ करने में मुख्य भूमिका निभाई। इसके चलते उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी सौंपा गया।
Ishan Kishan ने गेंदबाजों की लगाई लंका
ईशान किशन (Ishan Kishan) की ये तूफ़ानी पारी साल 2016 में खेले गए रणजी ट्रॉफी के दौरान देखने को मिली थी। थुंबा में झारखंड और दिल्ली के बीच खेले गए मैच में उन्होंने अपने बल्ले का दम साबित किया और शानदार पारी खेली। टॉस जीतकर दिल्ली के पूर्व कप्तान उन्मुक्त चंद ने पहले बल्लेबाजी के लिए झारखंड टीम को न्योता दिया, जिसके बाद टीम ने पहली पारी में 493 रन बनाए। इस स्कोर में ईशान किशन का मुख्य योगदान रहा।
उन्होंने 336 गेंदों में 273 रन बनाए, जिसमें 21 चौके और 14 छक्के शामिल हैं। उन्होंने इशांक जग्गी के साथ मिलकर एक महत्वपूर्ण साझेदारी की, जिसने झारखंड की जीत की नींव रखी। झारखंड की पहली पारी सिमट जाने के बाद दिल्ली की पहली पारी 334 रनों पर ध्वस्त हो गई। ऐसे में सौरभ तिवारी ने उन्हें फॉलो ऑन दिया, जिसके बाद दिल्ली टीम दूसरी पारी में छह विकेट खोकर 480 रन ही बना पाई और ये मैच ड्रॉ हो गया।
लंबे समय से नहीं मिल रही है Ishan Kishan को टीम में जगह
गौरतलब यह है कि ईशान किशन को टीम इंडिया से बाहर हुए लंबा समय हो गया है। 2023 के बाद से ही उन्हें भारतीय चयनकर्ता उन्हें टीम में जगह नहीं दे रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका दौरे से अचानक "व्यक्तिगत कारणों" का हवाला देते हुए ब्रेक ले लिया था। इसके बाद जब उन्हें घरेलू क्रिकेट का हिस्सा बनने के लिए कहा तो उन्होंने इसका उल्लंघन किया और आईपीएल की तैयारी शुरू कर दी।
इसके चलते उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट और टीम से बाहर होना पड़ा। हालांकि, इसके बाद उन्होंने लगातार घरेलू क्रिकेट में शिरकत कर भारतीय चयनकर्ताओं को प्रभावित करने का प्रयास किया। लेकिन बल्लेबाजी में तकनीकी कमी की वजह से ईशान किशन को अपनी वापसी के लिए कुछ और समय इंतजार करना पड़ सकता है।
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर