ईशान किशन ने रणजी ट्रॉफी में निकाला गुस्सा, लगाई छक्को-चौको की झड़ी, धुंआधार बल्लेबाजी कर 35 गेंदों पर ठोके 168 रन

author-image
Nishant Kumar
New Update
ishan kishan, ranji trophy , team india

Ishan Kishan : झारखंड के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर हैं। उन्होंने पिछले साल 28 नवंबर को भारत के लिए अपना आखिरी मैच खेला था। फिर इसके बाद बीसीसीआई ने उन पर बड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से हटा दिया। अनुशासनहीनता के कारण बीसीसीआई ने उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से हटा दिया था। तब से उन्हें किसी भी फॉर्मेट के लिए नहीं चुना गया है। लेकिन अब वे वापसी कर सकते हैं उनकी रणजी ट्रॉफी की इस खतरनाक पारी से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि अगर उन्हें मौका मिलता है तो वो क्या कमाल कर सकते हैं।

Ishan Kishan ने बल्ले से मचाया कोहराम

  • आपको बता दें कि ईशान किशन (Ishan Kishan) ऐसे बल्लेबाज हैं, जो अगर लय में आ जाएं तो गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा सकते हैं।
  • इसका अंदाजा रणजी ट्रॉफी 2016 में उनके प्रदर्शन से लगाया जा सकता है, जहां उनका बल्ला जमकर आग उगलता हुआ नजर आया था। इस सीजन में उन्होंने झारखंड की ओर से खेलते हुए खूब धमाल मचाया।
  • इस सीजन में दिल्ली के खिलाफ ग्रुप बी के मैच में किशन ने 273 रनों की तेज और आक्रामक पारी खेली। उन्होंने यह रन 335 गेंदों पर बनाए।

महज 35 गेंदों पर बनाए 168 रन

  • ईशान किशन (Ishan Kishan) की आक्रामक पारी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने अपनी पारी में 14 छक्के और 21 चौके लगाए।
  • यानी किशन ने सिर्फ 35 गेंदों पर 168 रन बनाए। आंकड़े बताते हैं कि किशन ने मैच में कितने आक्रमक नजर आए होंगे।
  • किशन की टीम दिल्ली के खिलाफ सिर्फ उनकी बल्लेबाजी की बदौलत 493 रन बना पाई थी।
  • हालांकि यह मैच टाई हो गया था। लेकिन किशन की पारी मैच में सभी को प्रभावित करने वाली थी।

ऐसा रहा ईशान किशन का फर्स्ट क्लास करियर

  • अगर ईशान किशन (Ishan Kishan) के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने अपने फर्स्ट क्लास करियर में बेहद शानदार खेल दिखाया है।
  • किशन ने 50 फर्स्ट क्लास मैचों की 85 पारियों में 39.26 की औसत से 3063 रन बनाए हैं।
  • इस दौरान उन्होंने 6 शतक और 17 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर 273 रन है।

ये भी पढ़ें: IND vs SL: वनडे सीरीज शुरू होने से पहले अचानक बदला टीम इंडिया का कप्तान, गौतम गंभीर की बढ़ी टेंशन

team india Ranji trophy ISHAN KISHAN