New Update
Team India: भारत की टीम इस समय अमेरिका में है, जहां उसे अपने आखिरी ग्रुप स्टेज मैच के लिए कनाडा से भिड़ना है। भारत और कनाडा के बीच मुकाबला 15 जून को फ्लोरिडा में होने वाला है। इस मैच के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम सुपर 8 मैच की तैयारी में जुट जाएगी। सुपर 8 के मैच 19 जून से होंगे।
भारत का पहला मैच 20 जून को अफगानिस्तान से होगा। लेकिन इस मैच से पहले BCCI ने दो खिलाड़ियों पर कार्रवाई की है। खास बात यह है कि ये दोनों ही दोस्त हैं। ऐसे में कहा जा रहा है कि ये दोनों खिलाड़ी अब भारतीय टीम में शायद ही नजर आएं। कौन हैं ये खिलाड़ी? आइए जानें
Team India में शायद ही नजर आएं ये दो खिलाड़ी
- मालूम हो कि BCCI ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया (Team India ) में चार रिजर्व खिलाड़ियों को शामिल किया है। इनमें रिंकू सिंह, आवेश खान, खलील अहमद और शुभमन गिल शामिल हैं।
- कनाडा के खिलाफ मैच के बाद गिल और आवेश खान के स्वदेश लौटने की मीडिया में खबर है।
- चर्चा है कि भारत इन दोनों को अमेरिका से रिलीज कर सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि इन दोनों का वीजा इसी तारीख तक था।
- हालांकि अब इस मामले में एक अलग ही मोड़ सामने आया है।
शुभमन गिल पर लगा है बेवफा होने का आरोप
- मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शुभमन गिल को स्वदेश वापस भेजा जा रहा है क्योंकि उन पर अनुशासन में कमी दिखाने का आरोप लगा है।
- इसी वजह से बीसीसीआई उन्हें वापस भारत भेज रहा है। रिपोर्ट की मानें तो चर्चा है कि गिल टीम इंडिया के साथ नहीं रह रहे हैं।
- वे अलग रह रहे हैं। एक तरफ जहां रिजर्व खिलाड़ी भारतीय टीम का हौसला बढ़ा रहे हैं, वहीं गिल नजर नहीं आए हैं।
- अनुशासनहीनता के चलते गिल को रिलीज किए जाने के संकेत तब भी मिले थे , जब उन्होंने इंस्टाग्राम पर रोहित शर्मा को अनफॉलो कर दिया था।
- गिल और भारतीय टीम (Team India ) के बीच कलह की खबरें सच हैं या झूठ, यह तो आने वाले समय में ही पता चलेगा।
ईशान किशन पर भी अनुशासनहीन होने का आरोप
- लेकिन सोशल मीडिया पर शुभमन गिल पर खराब अनुशासन का जो भी आरोप लगा है। उसे वह सुर्खियों में है।
- गौर करने वाली बात यह है कि इस साल की शुरुआत में जब भारतीय टीम (Team India ) साउथ अफ्रीका गई थी, तब ईशान किशन के साथ भी ऐसी ही घटना हुई थी।
- उन्हें भी टेस्ट सीरीज के बीच में ही भारतीय स्क्वॉड से रिलीज कर दिया गया था। उन्होंने मानसिक थकान का हवाला देते हुए छुट्टी मांगी थी।
- लेकिन बाद में उन्हें पार्टी करते देखा गया था। उस समय मीडिया में खबर आई थी कि किशन ने भी अनुशासित रवैया नहीं दिखाया था।
ये भी पढ़ें : T20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर हुई पाकिस्तान टीम को दोहरा झटका, बाबर आजम और शाहीन अफरीदी लेंगे संन्यास