IPL 2024 में रोहित-विराट नहीं, बल्कि ये 3 भारतीय बल्लेबाज है ऑरेंज कैप जीतने के सबसे बड़े दावेदार, एक तो है BCCI का दुश्मन
Published - 03 Mar 2024, 11:50 AM

Table of Contents
IPL 2024: 22 मार्च से आईपीएल 2024 का आगाज़ होने जा रहा है. 17वें संस्करण से पहले सभी फ्रेंचाइजियों ने अपनी तैयारियों को ज़ोरों शोरों के साथ शुरू कर दिया है. पहला मैच डिफेडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के बीच खेला जाएगा. दर्शक भी उत्साह के साथ आगामी सीज़न का इंतेज़ार कर रहे हैं.
आईपीएल शुरू होने से पहले कई खिलाड़ी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं, जबकि कई खिलाड़ियों का बल्ला अब तक बढ़ चढ़ कर नही बोला है. इस लेख में बात करने जा रहे हैं उन तीन खिलाड़ियों की, जो आईपीएल 2024 (IPL 2024) में ऑरेंज कैप को अपने सर पर सजा सकते हैं, खास बात ये है कि लिस्ट में विराट कोहली और रोहित शर्मा का नाम नहीं हैं.
शुभमन गिल
हार्दिक पंड्या के मुंबई में ट्रेड हो जाने के बाद शुभमन गिल आईपीएल 2024 में गुजरात टाइंटस की कमान संभालेंगे. गिल का बल्ला इन दिनों शानदार फॉर्म में भी चल रहा है. वे अब तक इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही पांच मैच की टेस्ट सीरीज़ में शतक के अलावा कई शानदार पारी खेल चुके हैं. इस लिहाज़ से कहा जा सकता है कि गिल आईपीएल 2024 में ऑरेंज कैप को अपने नाम कर सकते हैं.
पिछला सीज़न भी गिल ने अपने नाम किया था. उन्होंने 17 मैच में 890 रन बनाने के साथ 3 शतक के अलावा 4 अर्धशतक जमा कर ऑरेंज कैप को अपने सिर पर सजाया था. वहीं इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ की आखिरी 6 पारियों में गिल ने 104,34,0,91,38 और 52 रनों को अपने नाम किया है.
ईशान किशन
मेंटल फटीग का हवाला देते हुए टीम इंडिया से दूर हुए ईशान किशन फिलहाल क्रिकेट के एक्शन से दूर हैं. हालांकि हाल ही में उन्होंने डीवाई पाटिल टूर्नामेंट 2024 में हिस्सा लिया था, लेकिन आरबीआई की ओर से खेलते हुए वे केवल 19 रन ही बना सके. लेकिन उनकी आखिरी टी-20 इंटरनेशल मैच की पारियों पर नज़र डालें तो वह कमाल की रही हैं.
ईशान ने विश्व कप 2023 के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई पांच मैच की टी-20 सीरीज़ में भाग लिया था, जिसमें किशन ने कमाल के इंटेट के साथ बल्लेबाज़ी की थी. उन्होंने अपने दूसरे मैच में 47 रन, तीसरे में 58 और चौथे मैच में 52 रनों की पारी खेली थी. ऐसे में कहा जा सकता है कि वे इस बार आईपीएल 2024 में कमाल कर सकते हैं.
ऋतुराज गायकवाड़
सीएसके के सलामी बल्लेबाज़ ऋतुराज गायकवाड़ का भी इस लिस्ट में नाम आता है. उनका बल्ला लगातार 2 सीज़न से बढ़ चढ़ कर बोल रहा है. हाल ही में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई पांच मैच की टी-20 सीरज़ में हिस्सा लिया था, जिसमें उन्होंने दूसरे मैच में शानदार 58 रनों की पारी खेली थी.
इसके अलावा उन्होंने अपने तीसरे मैच में 123 रनों नाबाद पारी खेली थी. इसके बाद उन्होंने रणजी ट्रॉफी 2023-24 में भाग लिया और पहले ही मैच में सर्विसेज़ के खिलाफ 96 और 4 रनों की नाबाद पारी खेली थी. गायकवाड़ शानदार फॉर्म में है इस लिहाज़ से कहा जा सकता है कि वे आईपीएल 2024 में ऑरेंज कैप जीतने के प्रबल दवेदार हो सकते हैं. आईपीएल 2023 में भी उन्होंने 42.14 की औसत के साथ 16 मैच में 590 रन बनाए थे, जिसमें 4 अर्धशतक शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: VIDEO: महिला पहलवान ने चहल के छुड़ाए पसीने, कंधे पर उठाकर बनाई ऐसी फिरकनी, बुरी तरह चक्कर खा गया गेंदबाज
ये भी पढ़ें: IPL 2024 शुरू होने से पहले ही मुंबई इंडियंस के लिए सदमे वाली खबर, कप्तान चोटिल होकर पूरे सीजन से बाहर