फैंस को मिली बड़ी खुशखबरी, वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में ईशान किशन करेंगे अपना टेस्ट डेब्यू

author-image
Pankaj Kumar
New Update
ishan kishan set to make debut in test against west indies series

Ishan Kishan: पिछले कुछ दिनों से ये खबर सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रही है कि टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने दिलीप ट्रॉफी से ये कहते हुए अपना नाम वापस ले लिया है कि वे रेड बॉल क्रिकेट खेलने में रुचि नहीं रखते हैं. इस खबर के बाद ईशान किशन की जमकर आलोचना भी हो रही है.

इसी बीच, नवभारत टाइम्स की एक रिपोर्ट आई है, जिसमें बीसीसीआई के हवाले से ये कहा गया कि, ईशान किशन के बारे में जो बात मीडिया में चल रही है उसमें कोई सच्चाई नहीं है. टी 20 और वनडे की तरह ईशान किशन (Ishan Kishan) टेस्ट क्रिकेट को लेकर भी काफी गंभीर हैं. इसके साथ ही इस युवा विकेटकीपर बल्लेबाज के बारे में एक और अहम खबर आई है.

वेस्टइंडीज दौरे पर हो सकता है डेब्यू

Ishan Kishan

नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, वेस्टइंडीज दौर पर दो टेस्ट मैच की सीरीज के लिए बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज के एस भरत के साथ ईशान किशन (Ishan Kishan) का भी चयन होगा. के एस भरत विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल सहित ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टेस्ट मैच खेले हैं लेकिन वे बतौर बल्लेबाज असफल रहे हैं. इसलिए ये संभव है कि वेस्टइंडीज दौरे पर ईशान किशन को टेस्ट में डेब्यू का मौका मिले.

ईशान किशन टीम के मध्यक्रम को करेंगे मजबूत

Ishan Kishan

ईशान किशन (Ishan Kishan) एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं. वे ओपनिंग करने के साथ ही मध्यक्रम में भी बल्लेबाजी करने में सक्षम हैं. उनके पास के एस भरत से ज्यादा अंतराष्ट्रीय क्रिकेट का अनुभव है इसलिए टेस्ट फॉर्मेट में अगर उन्हें मौका दिया जाता है तो वे अपनी बल्लेबाजी से मध्यक्रम को मजबूत कर सकते हैं. हाल में संपन्न IPL में इस बल्लेबाज ने अच्छे रन बनाए थे. इसलिए वेस्टइंडीज दौरे पर के एस भरत की जगह उन्हें प्राथमिकता मिल सकती है.

ऋषभ पंत के न होने से बढ़ी मुश्किल

Rishabh Pant

ऋषभ पंत तीनों ही फॉर्मेट में लंबे समय से टीम इंडिया के नियमित विकेटकीपर बल्लेबाजस थे. टेस्ट फॉर्मेट में उनका प्रदर्शन भी अच्छा रहा था. लेकिन ऋषभ पंत एक गंभीर दुर्घटना का शिकार होकर लगभग 6 महीने से अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हैं और भारतीय टीम में वापसी में उन्हें लगभग 5-6 महीने का समय और लग सकता है. यही वजह है कि भारतीय टीम एक ऐसे विकेटकीपर की तलाश में है जो विकेट के पीछे कीपिंग के साथ साथ अच्छी बैटिंग भी कर सके.

ये भी पढ़ें- VIDEO: सारा तेंदुलकर ने बॉलीवुड में किया डेब्यू! म्यूजिक वीडियो में सचिन की लाडली ने डांस से मचाया कहर

ISHAN KISHAN IND vs WI