Ishan Kishan: टीम इंडिया (Team India) के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) ने 18 जुलाई 2021 को श्रीलंका के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था। उसके बाद उन्होंने अपने छेटो से करियर में कई यादगार पारी खेली और अपनी टीम को जीत भी दिलाई।
ऐसी ही एक पारी उन्होंने 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में खेली थी। उस पारी में वनडे क्रिकेट में अपना पहला दोहरा शतक जड़के के बाद ईशान किशन रोहित शर्मा (Rohit Sharma), सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) के एलीट क्लब में शामिल हो गए थे।
बांग्लादेश के खिलाफ जड़ा था वनडे क्रिकेट का पहला दोहरा शतक
भारतीय टीम (Team India) ने 2022 में बांग्लादेश का दौरा किया था। उस दौरे पर वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला छट्टोग्राम में खेला गया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने बांग्लादेशी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए स्कोर बोर्ड पर 400 से ज्यादा रन लगा दिए थे। भारत की तरफ से विराट कोहली (Virat Kohli) ने शतक ठोका था। लेकिन मैच के असली हीरो ईशान किशन (Ishan Kishan) थे। ईशान ने 131 गेंदों का सामना करते हुए 210 रनों की पारी खेली थी। इस दौरान उन्होंने 24 चौक्के और 10 छक्के जड़े थे।
इस क्ल्ब में शामिल हुए थे Ishan Kishan
बांग्लादेश के खिलाफ रिकॉर्ड पारी के बाद ईशान किशन वनडे क्रिकेट के इतिहास में दोहरा शतक जड़ने वाले चौथे भारतीय बने थे। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और रोहित शर्मा ये कारनामा चुके थे। टीम इंडिया के हिटमैन रोहित शर्मा तो एकदिवसीय क्रिकेट में तीन दोहरे शतक जड़ चुके हैं। वहीं वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर 264 भी रोहित शर्मा के नाम ही दर्ज है।
जाने कैसा रहा था मैच का हाल
भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच खेले गए उस मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 409 रन बनाए थे। ईशान के अलावा विराट कोहली ने भी 91 गेंदों में 11 चौक्के और 2 छक्कों की मदद से 113 रन बनाए थे। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम 182 रनों पर ही ढेर हो गई थी। भारत के लिए सबसे ज्यादा 3 विकेट शार्दिल ठाकुर (Shardul Thakur) ने चटकाए थे।
यह भी पढ़ेंः BCCI के कहने पर पाकिस्तान से छीनी गई चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी, अब इस देश में होगा टूर्नामेंट